जोधपुर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस्तीफे की मांग पर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कही बड़ी बात, राहुल गांधी पर की तीखी टिप्पणी

Rajasthan News : झालावाड़ स्कूल दुर्घटना मामले में विपक्ष शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस्तीफे की मांग कर रहा है। इस पर पूछे गए सवाल पर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस्तीफे की मांग करना या देना, राजनीति से प्रेरित बातें हैं। गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी पर भी तीखी टिप्पणी की।

2 min read
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत। साभार-X

Rajasthan News : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज रविवार को जोधपुर पहुंचे। जोधपुर हवाई अड्डे मंत्री शेखावत से मीडिया ने प्रश्नों की झड़ी लगा दी। पर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी सवालों का धैर्यपूवर्क जवाब दिया। झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल की छत गिरने की घटना पर विपक्ष शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का इस्तीफा मांग रहा है। इस पर पूछे गए सवाल पर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस्तीफे की मांग करना या देना, राजनीति से प्रेरित बातें हैं। जरूरत इस बात की है कि इससे सबक लेते हुए आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।

ये भी पढ़ें

Jhalawar School Collapses Update : मदन दिलावर की घोषणा, मृतक बच्चों के परिजनों को 10 लाख रुपए और संविदा पर मिलेगी नौकरी

ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा ना हो

झालावाड़ में पिपलौदी प्राथमिक विद्यालय की छत गिरने से 7 बच्चों की मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। ये विषय है कि हम ऐसे सारे विद्यालयों और सार्वजनिक भवनों का एक बार आकलन करें और उनका ऑडिट करें ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा ना हो। राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सारे सरकारी विद्यालयों का इस तरह का ऑडिट करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है।

घटना दुर्भाग्यपूर्ण, लेकिन इससे सबक लेना जरूरी

मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों का ऑडिट करने का निर्देश दिया है, जिससे निकट भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह टाला जा सकने वाला हादसा था। जो हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इससे सबक लेना जरूरी है।

इस्तीफे की मांग राजनीति से प्रेरित

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का इस्तीफा मांगे जाने के सवाल पर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस्तीफे की मांग करना या देना, राजनीति से प्रेरित बातें हैं। जरूरत इस बात की है कि इससे सबक लेते हुए आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जाए।

राहुल गांधी पर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने की तीखी टिप्पणी

राहुल गांधी को अंबेडकर की उपाधि देने संबंधी कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी पर मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अम्बेडकर बनने के लिए सिर्फ उपाधि देना काफी नहीं है। इसके लिए गहन अध्ययन, खुली सोच और समाज के लिए गहरा समर्पण चाहिए। अम्बेडकर बनने के लिए जीवन भर तपस्या करनी पड़ती है। बहुत बड़ी सोच रखते हुए गहन अध्ययन करने की जरूरत पड़ती है।

एनडीए एक मजबूत गठबंधन

बिहार चुनाव पर मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि एनडीए एक मजबूत गठबंधन है और पूरी तरह एकजुट है। बिहार में आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में गठबंधन विजयी होगा।

ये भी पढ़ें

झालावाड़ में स्कूल छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, सचिन पायलट ने जांच की मांग की, अशोक गहलोत भी बोले

Published on:
27 Jul 2025 07:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर