Rajasthan News : जयपोल के बाहर होगा मुख्य आयोजन, विधायक देवेन्द्र जोशी होंगे मुख्य अतिथि
Rajasthan News : जोधपुर का 566वां स्थापना दिवस 12 मई को मनाया जाएगा। राव जोधा ने 566 वर्ष पूर्व 12 मई 1459 को मेहरानगढ़ दुर्ग की नींव रखी थी। जोधपुर शहर ने स्थापना से लेकर अब तक विकास के कई आयाम छुए हैं। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के महाप्रबन्धक जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार का समारोह का आयोजन जयपोल के बाहर स्थित रासोलाई तालाब के सामने सुबह 9 बजे से होगा। सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी मुख्य अतिथि होंगे।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद गजसिंह करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए 18 प्रतिभाओं को मारवाड़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 12 मई सुबह 8.35 बजे ताराचंद एस.पी. पुलिस एवं मेजर शैतानसिंह की प्रतिमा पावटा चौराहे पर पूर्व सांसद की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद जयपोल के बाहर स्थित मारवाड़ के अमर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। जसवन्तथड़ा स्थित राव जोधाजी की अश्वारूढ़ मूर्ति, गुमानसिंह राजपुरोहित, इन्दराज की छतरी, श्याम चौहान ऑफ राखी, जयपोल के बाहर भगवान गणेश की मूर्ति, दुर्गादास खीची एवं अन्य वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद जयपोल के भीतर किरतसिंह सोढ़ा की छतरी एवं बहादुरसिंह तंवर की तस्वीर पर, शहीद भूरे खां की मजार एवं राजारामजी मेघवाल के स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। जोधपुर के संस्थापक राव जोधा के फलसे पर विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी।
इस अवसर पर युवा सरोद वादक निजार खान सरोद की प्रस्तुति देंगे। डॉ. महेन्द्र सिंह तंवर लिखित पुस्तक ‘जोधपुर दुर्ग: मेहरानगढ़’ का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से प्रस्तुत एवं अभिमन्यु कानोडिया निर्देशित डॉक्युमेण्ट्री फिल्म ‘मैं थांसूं दूर नहीं: लेगेसी ऑफ महाराजा हनवन्तसिंह’ को मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के यू ट्यूब पर वर्ल्ड वाइड लॉन्च किया जाएगा। साथ ही मयूर चौपासनी विद्यालय के संपादकीय मण्डल के विद्यार्थियों की ओर से महाराजा हनवन्तसिंह शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ‘अ शॉर्ट यट एक्स्ट्रा ऑर्डनरी लाइफ: महाराजा हनवन्तसिंह’ फोटो संस्करण तैयार किया गया है जिसका लोकार्पण किया जाएगा।