जोधपुर

Jodhpur: वकील-पुलिस विवाद में कौन जीता, SHO और सिपाही पर हुआ एक्शन, लेकिन पुलिस के बीच ये मैसेज होता रहा वायरल

Jodhpur Police Lawyer Dispute: वकील भगत सिंह राठौड़ और एसएचओ हमीर भाटी के बीच हुआ यह विवाद चर्चा का विषय रहा।

less than 1 minute read
Dec 03, 2025
Jodhpur News Photo

जोधपुर में वकील और कुड़ी भगतासनी एसएचओ हमीर भाटी के बीच हुए विवाद के तूल पकड़ने के बाद हाईकोर्ट ने अपना रूख साफ कर दिया और इस मामले में स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लेते हुए एसएचओ और थाना स्टाफ के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। कमिश्नर की खिंचाई कर दी कि वे थाना स्टाफ और पूरे पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्क्रील ट्रेनिंग यानी बोलने का शिष्टाचार सिखाएं। पूरा मामला दुष्कर्म केस की पीडिता के बयान को लेकर हुआ था। वकील भगत सिंह राठौड़ और एसएचओ हमीर भाटी के बीच हुआ यह विवाद चर्चा का विषय रहा।

विवाद के बाद धरने-प्रदर्शन हुए और पुलिस स्टाफ के खिलाफ वकीलों ने मोर्चा खोल दिया। नतीजा ये रहा कि कोर्ट की दखल के बाद एसएचओ और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया। इस मामले की अगली सुनवाई भी रखी गई है। वकील पक्ष इसे बड़ी जीत मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूरा विवाद वर्दी पहनने को लेकर हुआ था।

उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसएचओ हमीर भाटी पक्ष की ओर से वैसे तो कोई बयान नहीं आया है, लेकिन कई पुलिसकर्मियों के फोन स्टेटस पर हमीर भाटी की फोटो और उस पर लिखा मैसेज वायरल हो रहा है। उस पर लिखा है कि स्वाभिमानी हमीर हठ… क्या हार में, क्या जीत में, किंचित में भयभीत नहीं… कर्तव्य पथ पर जो भी मिला, वह भी सही, ये भी सही….। एसएचओ की फोटो के साथ यह मैसेज मंगलवार को पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि हमीर भाटी या पुलिस पक्ष की ओर से कोई बयान नहीं आया।

ये भी पढ़ें

SIR Jaipur: 100% डिजिटाइजेशन होने पर SDM ने BLO’s को दी शानदार पार्टी, खुद भी जमकर नाचे, वीडियो वायरल

Published on:
03 Dec 2025 08:37 am
Also Read
View All

अगली खबर