Rajasthan News: करीब 15 मिनट बाद पायलट ने फ्लाइट रवाना की, तब तक यात्री असमंजस में विमान में बैठे रहे।
Rajasthan News: जोधपुर एयरपोर्ट पर बेंगलूरु के लिए उड़ान भरने के लिए रन-वे पर जा रही इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) की फ्लाइट के सामने ट्रैक पर एक स्पंजनुमा वस्तु आ गई। यह वस्तु टैक्सी-वे पर पड़ी थी। पायलट ने नजर आने पर एकदम से विमान रोक कर एयरपोर्ट अधिकारियों को सूचित किया। एयरपोर्ट की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के दौरान वस्तु में कुछ नहीं मिला। संभवत: यह स्पंज कहीं से उड़कर आ गया था। करीब 15 मिनट बाद पायलट ने फ्लाइट रवाना की तब तक यात्री असमंजस में विमान में बैठे रहे।
जोधपुर-बेंगलूरु फ्लाइट सुबह 9.30 बजे रवाना होती है। एयरपोर्ट के पार्किंग यानी एप्रेन क्षेत्र से विमान यात्रियों से भरकर रवाना हुआ। एप्रेन और रन-वे के बीच के रास्ते को टैक्सी-वे कहते हैं। टैक्सी वे पर बीच में पड़ी एक वस्तु पर विमान के पायलट की नजर पड़ गई। गनीमत यह रही कि पायलट ने उसे देख लिया और वस्तु भी कोई स्पंज जैसी ही थी। अगर कुछ और होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं जोधपुर हवाई अड्डे पर किन्नर के लगेज की जांच में एक पिस्तौल व सात कारतूस मिले हैं। हथियार का लाइसेंस भी है, लेकिन वो सिर्फ उत्तराखण्ड में ही मान्य होने से किन्नर को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया। पुलिस के अनुसार हरिद्वार निवासी किन्नर रीना उर्फ गुजरी शिष्या ऊषा किन्नर गत 29 जुलाई को सड़क मार्ग से अजमेर और फिर पाली गई थी। वहां से उसने जोधपुर से हवाई टिकट बुक करवाया।
वह जोधपुर आई और हवाई अड्डे पहुंची। लगेज की जांच की गई तो उसमें एक पिस्तौल, मैग्जीन व सात कारतूस मिले। सीआइएसएफ के जवान ने अधिकारियों को सूचित किया। जांच में किन्नर ने आर्म्स लाइसेंस पेश किया, लेकिन वह सिर्फ उत्तराखण्ड के लिए ही मान्य था। सीआइएसएफ ने पिस्तौल, मैग्जीन व कारतूस कब्जे में लेकर रातानाडा थाना पुलिस को सौंप दिए। सीआइएसएफ के उप निरीक्षक चन्द्रेश कुमार ने आर्म्स एक्ट में एफआइआर दर्ज करवाई।