
जयपुर। भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उनके स्वागत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, संगठन के बड़े पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर बाइक रैली से पार्टी कार्यालय तक ले जाया गया। जहां पार्टी कार्यालय पर महिलाओं कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों पर नृत्य कर नए प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत धूमधाम से किया। उनके शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश कार्यालय के बाहर ही बड़ा कार्यक्रम रखा गया।
इस दौरान प्रदेश भाजपा के नए प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी दोनों की नियुक्ति 25 जुलाई को की गई थी। पदभार ग्रहण करने के समय साधु संत भी मौजूद रहे। मदन राठौड़ कुछ समय पहले ही राज्यसभा सांसद भी निर्वाचित हुए हैं।
Updated on:
03 Aug 2024 02:18 pm
Published on:
03 Aug 2024 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
