Jodhpur to Pali Bus Video Viral: जोधपुर से पाली जा रही रोडवेज बस में फ्लाइंग टीम की अचानक चेकिंग के दौरान बिना टिकट यात्रियों का खुलासा हुआ। टिकट मशीन मांगने पर कंडक्टर ने देने से इंकार किया, दोनों में नोकझोंक और छीना-झपटी हुई।
Jodhpur to Pali Bus Video Viral: जोधपुर: जोधपुर से पाली जा रही राजस्थान रोडवेज की बस में फ्लाइंग टीम ने अचानक चेकिंग की तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। फ्लाइंग टीम के बस में चढ़ते ही यात्रियों की टिकट जांच शुरू की गई।
बता दें कि इसी दौरान कुछ यात्रियों के बिना टिकट सफर करने की बात सामने आई। फ्लाइंग टीम ने कंडक्टर से टिकट मशीन मांगी, लेकिन बस सारथी (कंडक्टर) ने टिकट चोरी पकड़ाए जाने के डर से मशीन देने से इंकार कर दिया।
बताया जा रहा है कि उसने मशीन अपने कब्जे में रखने की कोशिश की और इसी दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हो गई। स्थिति बिगड़ती देख यात्रियों ने भी हैरानी जताई और बस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
फ्लाइंग टीम ने नियमों के तहत टिकट मशीन अपने पास लेने का प्रयास किया। लेकिन कंडक्टर मशीन से छुड़ाने की कोशिश करता रहा। छीना-झपटी का यह पूरा वाकया किसी यात्री ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि राजस्थान पत्रिका इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
बताते चलें, यह घटना दिन में हुई और बस मार्ग पर करीब दस मिनट तक बस रुकी रही। फ्लाइंग टीम ने यात्री सूची और मशीन की जांच की, साथ ही कंडक्टर को नियमों का पालन करने की चेतावनी भी दी।
मामले की शिकायत रोडवेज विभाग तक पहुंच गई है और जांच की तैयारी की जा रही है। यात्रियों का कहना था कि टिकट चेकिंग और जरूरी कार्रवाई शांति से की जानी चाहिए थी।