जोधपुर

Jodhpur Murder: पहले की शराब पार्टी, फिर 3 हजार के लिए किया दोस्त का मर्डर, फलोदी से पकड़ा गया हत्यारा

आरोपी मुकेश ने शराब के नशे में अपने दोस्तों को बुलाया, उधर चंदन को भी उधारी के पैसे चुकाने के लिए झालामण्ड मोती मार्केट के पास बुला लिया। चंदन के मोती मार्केट पहुंचने पर मुकेश और उसके दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया।

less than 1 minute read
Apr 03, 2025
मृतक प्रॉपर्टी डीलर व वकील चंदनसिंह

राजस्थान के जोधपुर के झालामंड स्थित मोती मार्केट में प्रॉपर्टी डीलर व वकील चंदनसिंह (33) की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश हुड्डा को फलोदी से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मुकेश हुड्डा, मृतक चंदन सिंह का दोस्त था। दरअसल चंदनसिंह ने अपने दोस्त मुकेश को 3000 रुपए उधार दे रखे थे। इसी विवाद को लेकर चंदन की हत्या हुई थी।

3 हजार के लिए हत्या

कुछ दिनों पहले चंदनसिंह और मुकेश हुड्डा ने कार में बैठकर शराब पार्टी की थी। इसके बाद चंदन ने उधार दिए हुए 3 हजार रुपए का तकाजा किया था, जिस पर मुकेश ने बाद में देने की बात कही थी। ऐसे में चंदन मुकेश का मोबाइल फोन अपने साथ ले आया और कहा कि जब पैसे आएंगे, तभी मोबाइल मिलेगा। यह बात मुकेश को चुभ गई।

चाकू से किया था हमला

आरोपी मुकेश ने शराब के नशे में अपने दोस्तों को बुलाया, उधर चंदन को भी उधारी के पैसे चुकाने के लिए झालामण्ड मोती मार्केट के पास बुला लिया। चंदन के मोती मार्केट पहुंचने पर मुकेश और उसके दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसके गले में चाकू से वार करने पर खून की धार निकल पड़ी और एम्स ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया था।

यह वीडियो भी देखें

इस मामले में पुलिस प्रतापराम जाट, अर्जुन जाट, रूपेश सैन और पारस सैन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं गुरुवार को मुकेश को गिरफ्तार किया गया। मुकेश के पिता पूर्व सैनिक हैं। उसका भाई जैसलमेर जिला पुलिस में सिपाही के पद पर है। मुकेश खुद कुछ नहीं कमाता है।

Also Read
View All

अगली खबर