Marwar Medical University Jodhpur : मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी जोधपुर का क्षेत्राधिकार तय कर दिया गया हैं। बांसवाड़ा-डूंगरपुर सहित 23 जिलों के 18 कॉलेज मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधीन होंगे। अगले सत्र 2025-26 से मान्यता बदल जाएगी। जानें पूरा मामला।
Marwar Medical University Jodhpur : मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी जोधपुर का क्षेत्राधिकार तय कर दिया गया है। इस यूनिवर्सिटी के अधीन 23 जिलों के मेडिकल कॉलेज और अन्य महाविद्यालय आएंगे। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ग्रुप एक के संयुक्त शासन सचिव जगजीत सिंह मोंगा ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह क्षेत्र निर्धारण सत्र 2025-26 से लागू होगा। गौरतलब है कि मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी को कांग्रेस सरकार के समय घोषित किया गया था। इसके लिए जमीन व बजट आवंटन हो गया। कुलपति बना दिए गए थे, लेकिन इसके अलावा यह कागजों में ही संचालित हो रही थी।
मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए 100 बीघा जमीन का आवंटन बोरावास गांव में किया गया है। इसके लिए 500 करोड़ का बजट रखा गया है। पहले चरण में 35 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। काम शुरू हो गया है। 65 करोड़ का बजट जल्द मिलने की उमीद है। वर्तमान में कुलपति कार्यालय डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज परिसर में ही संचालित हो रहा है।
यह भी पढ़ें -
जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, फलोदी, पाली, जालोर, सिरोही, सांचौर, उदयपुर राजसमंद, चितौड़गढ़, सलूबर, भीलवाड़ा, बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर तथा प्रतापगढ़ जिला।
मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ. एम.के आसेरी ने कहा मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी को अधिकार दिए गए हैं। जिन जिलों के कॉलेज यूनिवर्सिटी से जोड़े गए हैं,उनको अब आरयूएचएस की बजाय मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से मान्यता लेनी होगी।
यह भी पढ़ें -