जोधपुर

Weather Update: अब गर्मी के लिए रहें तैयार, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से से मानसून विदा, IMD अलर्ट जारी

Monsoon Alert: मानसून के लौटने के साथ ही अब खुला नीला आसमां रहेगा। नमी कम होने के साथ उमस का असर भी कुछ कम होगा, लेकिन तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ेगी।

less than 1 minute read
Sep 14, 2025
फाइल फोटो- पत्रिका

पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने और पश्चिमी हवाएं प्रभावी होने से रविवार को भारतीय मौसम विभाग ने जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्से से दक्षिण पश्चिमी के पीछे हटने की घोषणा कर दी। मानसून के विदा होने की सामान्य तिथि 17 सितम्बर है, जबकि जोधपुर से यह 20 सितम्बर को पीछे हटता है।

इस साल सामान्य तिथि से तीन दिन पहले पीछे हट गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन मानसून के गुजरात, पंजाब और राजस्थान के कुछ और हिस्से से पीछे लौटने की अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। गौरतलब है कि पिछले साल मानसून ने 23 सितम्बर को पीछे हटना शुरू किया था। आठ अक्टूबर को पूरे राजस्थान से विदा हो गया। 15 अक्टूबर को पूरे देश से मानसून हट गया था।

ये भी पढ़ें

आंखों में आंसू लिए बड़ा भाई दे रहा दिलासा, कहा : पापा-मम्मी आप दवा-खाना खा लो, ललित जरूर आएगा

अब खुला नीला आसमां, नमी घटेगी, पारा चढ़ेगा

मानसून के लौटने के साथ ही अब खुला नीला आसमां रहेगा। नमी कम होने के साथ उमस का असर भी कुछ कम होगा, लेकिन तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ेगी। तापमान 35 से 40 डिग्री के मध्य रहने की संभावना है। रविवार को न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा। सुबह 8.30 बजे आपेक्षिक आर्द्रता 77 प्रतिशत और शाम 5.30 बजे 54 प्रतिशत रही।

यह वीडियो भी देखें

अब तक पश्चिमी राजस्थान में अधिक बारिश

पूरे प्रदेश में एक जून से लेकर 13 सितम्बर तक 69 प्रतिशत अधिक बरसात हुई है। पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों में 66 प्रतिशत अधिक बारिश (986.90 मिमी) और पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में 75 प्रतिशत अधिक बरसात (474.4 मिमी) हुई है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में महंगा पड़ा हैड कांस्टेबल को थप्पड़ मारना, DG के निर्देश पर DSP एपीओ, विजिलेंस ASP को सौंपी जांच

Also Read
View All

अगली खबर