जोधपुर

पश्चिमी राजस्थान की किस्मत बदलने को तैयार रिफाइनरी, 50 हजार रोजगार और 400 नए उद्योगों का खुलेगा रास्ता

Pachpadra Refinery Update: पश्चिमी राजस्थान के लिए बहुप्रतीक्षित रिफाइनरी परियोजना अब औपचारिक शुरुआत के करीब पहुंच गई है। इसी माह रिफाइनरी के शुभारंभ की कवायद की जा रही है।

2 min read
Jan 02, 2026
पचपदरा रिफाइनरी परियोजना (फोटो-पत्रिका)

जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान के लिए बहुप्रतीक्षित रिफाइनरी परियोजना अब औपचारिक शुरुआत के करीब पहुंच गई है। इसी माह रिफाइनरी के शुभारंभ की कवायद की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसमें शामिल हो सकते हैं। खास बात यह है कि यह सिर्फ पचपदरा या बालोतरा तक नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी राजस्थान को यह फायदा देगी। जोधपुर इस रिफाइनरी से सीधे तौर पर लाभान्वित होगा।

रिफाइनरी के शुरू होते ही न केवल ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी, बल्कि इससे जुड़े पेट्रोकेमिकल उद्योगों के लिए भी बड़े अवसर खुलेंगे। बालोतरा क्षेत्र में पेट्रोकेमिकल जोन विकसित किए जाने की योजना है, जिसका सीधा लाभ जोधपुर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र तक पहुंचेगा। विशेषज्ञों के अनुसार पेट्रोकेमिकल आधारित उद्योगों के विस्तार से क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और औद्योगिक आधार मजबूत होगा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान को नए साल में बड़ी सौगातें; रिफाइनरी और 5 रेलवे स्टेशनों का होगा उद्घाटन, 15 जनवरी तक काम पूरा करने का टारगेट

जोधपुर में पहले से ही प्लास्टिक उद्योग से जुड़ी करीब 200 इकाइयां संचालित हो रही हैं। रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल जोन के अस्तित्व में आने से इन इकाइयों को कच्चा माल स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगा, जिससे उत्पादन लागत कम होगी और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ेगी। साथ ही नई इकाइयों की स्थापना से उद्योगों का दायरा और विस्तृत होने की संभावना है।

इस परियोजना के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट भी एक अहम पहलू है। रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल जोन और औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने के लिए सड़कों, बिजली, पानी और लॉजिस्टिक्स सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। वर्तमान में जोधपुर से बालोतरा के बीच केवल सिंगल रोड है, जो बढ़ते औद्योगिक और यातायात दबाव के लिए अपर्याप्त मानी जाती है। रिफाइनरी के शुरू होने के साथ ही इस मार्ग के चौड़ीकरण और नए कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स की मांग और जरूरत दोनों बढ़ गई है।

गेमचेंजर होगी रिफाइनरी

रोजगार के लिहाज से भी रिफाइनरी परियोजना को गेमचेंजर माना जा रहा है। अनुमान है कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 50 हजार नए रोजगार सृजित होंगे। इसमें तकनीकी, कुशल और अर्द्धकुशल श्रमिकों के साथ-साथ सेवा क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को भी संबल मिलेगा।

रिफाइनरी से जुड़े बड़े आंकड़े

  • इसी माह रिफाइनरी की औपचारिक शुरुआत की कवायद।-बालोतरा में प्रस्तावित पेट्रोकेमिकल जोन
  • अनुमानित 50 हजार प्रत्यक्ष रोजगार की उम्मीद
  • 400 नए उद्योग पश्चिमी राजस्थान में लग सकते हैं।

रॉ मैटेरियल उपलब्ध होगा

रिफाइनरी शुरू होने का इंतजार हम लम्बे समय से कर रहे हैं। इससे प्लास्टिक उद्योग व पैकेजिंग उद्योग को ग्रोथ मिलेगी। रॉ मैटेरियल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।

  • जितेन्द्र राज लोढ़ा, प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान लेमिनेटेड मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन

पहली लार्ज स्केल इंडस्ट्री
पश्चिमी राजस्थान को लम्बे समय से लार्ज स्केल इंडस्ट्री का इंतजार था। रिफाइनरी से यह उम्मीदें पूरी होंगी। इससे निकलने वाले बाय प्रोडक्ट से भी नए उद्योग लगेंगे।

  • सोनू भार्गव, सचिव, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

नया निवेश आएगा

रिफाइनरी शुरू होने के बाद अगला एक साल निवेश के लिहाज से बड़ा महत्वपूर्ण है। मारवाड़ को अपनी स्किल भी डेवलप करनी होगी। साथ ही गुजरात मॉडल भी लागू करना होगा।

  • महेश पुरोहित, राइजिंग निवेशक

ये भी पढ़ें

Good News: नए साल में पचपदरा रिफाइनरी ऊर्जा और रोजगार की नई उम्मीद, काउंटडाउन शुरू, क​मीशनिंग सफल

Published on:
02 Jan 2026 04:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर