जोधपुर

Phalodi Accident: जिस भीषण हादसे में हुई थी 15 लोगों की दर्दनाक मौत, उसे लेकर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Phalodi Bus Accident: मतोड़ा बस हादसा, पुलिस जांच में खुलासा, मिनी बस चालक ने 2 वाहनों को तेज रफ्तार में ओवरटेक किया था, ट्रेलर मालिक, चालक व खलासी को पकड़ा

2 min read
Nov 04, 2025
क्षतिग्रस्त मिनी बस। फाइल फोटो- पत्रिका

जोधपुर। फलोदी जिले के मतोड़ा थानान्तर्गत भारतमाला हाईवे पर हनुमान सागर के पास 10 महिलाओं, चार बच्चों व चालक की मौत के पीछे मिनी बस के तेज रफ्तार में होने का खुलासा हुआ है। मिनी बस की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे से कुछ देर पहले ही चालक ने तेज रफ्तार में दो वाहनों को ओवरटेक किया था।

मिनी बस के साथ श्रद्धालुओं की एक अन्य बस भी थी, जिसमें करीब 50 श्रद्धालु थे। यह बस हादसे वाली बस से आगे चल रही थी, लेकिन बीकानेर जिले के देशनोक में मिनी बस ने साथ वाली बस को पीछे छोड़ दिया था। थानाधिकारी अमानाराम ने बताया कि प्रकरण में घायल तारा की रिपोर्ट पर ट्रेलर चालक व अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें

एक साथ पहुंची 12 अर्थियां तो श्मशान भी रो पड़ा…मां-बेटी, दादी-पोता, मां-बेटा, देवरानी-जेठानी की चिताएं देख हर कोई फफक उठा

पुलिस ने 3 को पकड़ा

इस संबंध में चूरू जिले के साहवा निवासी ट्रेलर चालक संजय गवारिया, ट्रेलर मालिक कपिल देव व खलासी को पकड़ा गया। इनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घायल के साथ ही साथ वाली बस में सवार कुछ यात्रियों के बयान दर्ज किए। इनसे सामने आया कि सूरसागर क्षेत्र से दो बसों में श्रद्धालु बीकानेर जिले के कोलायत में कपि मुनि आश्रम के लिए रवाना हुए थे।

मिनी बस में चालक के अलावा 17 व दूसरी बस में करीब 50 यात्री सवार थे। वापसी में 50 यात्रियों वाली बस पहले रवाना हो गई थी। मिनी बस काफी पीछे थी। देशनोक पहुंचते-पहुंचते मिनी बस भी वहां आ गई थी और बड़ी बस से आगे निकल गई। इससे पुलिस को आशंका है कि चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था।

यह वीडियो भी देखें

ओवरटेक का प्रयास या झपकी की आशंका

भारतमाला हाईवे के दोनों तरफ तीन-तीन लेन हैं यानि सिक्स लेन हाईवे है। गत रविवार शाम सात बजे मिनी बस जिस ट्रेलर में घुसी थी, वो आखिर वाली तीसरी लेन में खड़ा था। इससे आशंका है कि मिनी बस चालक पहली लेन में होगा।

यह वीडियो भी देखें

पहली और दूसरी लेन में वाहन चल रहे होंगे। वह ओवरटेक के लिए तीसरी लेन में गया होगा और तभी मिनी बस आगे खड़े ट्रेलर के पीछे घुस गई होगी। वहीं, एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि चालक को झपकी आ गई होगी और वो आगे खड़े ट्रेलर को भांप नहीं पाया और उसके पीछे घुस गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Bus Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रेलर में घुसी मिनी टूरिस्ट बस, 4 बच्चों सहित 15 की दर्दनाक मौत

Also Read
View All

अगली खबर