पूर्व सीएम गहलोत ने बताया कि हमें जबरदस्ती उद्घाटन नहीं करना है, प्रोग्राम ही कैंसिल कर दिया है। मैं यहां का एमएलए हूं, इसलिए मैं अधिकार रखता हूं, यह बात नहीं है। यह शिक्षा मंत्री और सरकार की सोच है।
राजस्थान के जोधपुर शहर के पहाड़गंज द्वितीय क्षेत्र में बने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन के लोकार्पण को लेकर राजनीति तेज हो गई। इस भवन के लोकार्पण को पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने शेड्यूल में लिया था, लेकिन शिक्षा विभाग ने जल्द नया शेडयूल जारी करने और शिक्षा मंत्री से लोकार्पण करवाने की बात की तो पूर्व सीएम ने यह कार्यक्रम ही निरस्त कर दिया।
यह विद्यालय पूर्व सीएम अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा में आता है। उनका चार दिवसीय कार्यक्रम जारी हुआ तो इसमें पहाड़गंज द्वितीय में बने इस स्कूल भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम 27 जून की शाम को तय हुआ, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही शिक्षा विभाग ने सूचना दी कि इस स्कूल भवन का लोकार्पण करने के लिए जल्द तारीख तय की जाएगी और शिक्षा मंत्री इसका लोकार्पण करेंगे।
शिक्षा विभाग की बात सामने आने के बाद पूर्व सीएम गहलोत ने कार्यक्रम निरस्त करने की सूचना दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि हमें जबरदस्ती उद्घाटन नहीं करना है, प्रोग्राम ही कैंसिल कर दिया है। मैं यहां का एमएलए हूं, इसलिए मैं अधिकार रखता हूं, यह बात नहीं है। यह शिक्षा मंत्री और सरकार की सोच है।
इस बिल्डिंग की अनुशंसा और फंड की स्वीकृति पूर्व सीएम के कार्यकाल में हुई थी। इसको डिस्टि्रक्ट मिनरल फाउंडेशन फंड (डीएमएफटी) के जरिये बनाया गया है।
यह वीडियो भी देखें
विभाग से लोकार्पण की अनुमति नहीं मिली है। अनुमति मिलने पर लोकार्पण किया जाएगा। विभाग तय करेगा कि लोकार्पण कब करना है। इस भवन का निर्माण समग्र शिक्षा और डीएमएफटी फंड से किया गया है।