जोधपुर. जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने अपने आवास पर पीएचईडी अधिकारियों की बैठक लेकर भीषण गर्मी में हर घर तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि समुचित दबाव, पूरे समय तक और प्रदुषण मुक्त पानी की आपूर्ति के लिए सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करें। इस मामलें में किसी भी तरह की […]
जोधपुर. जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने अपने आवास पर पीएचईडी अधिकारियों की बैठक लेकर भीषण गर्मी में हर घर तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि समुचित दबाव, पूरे समय तक और प्रदुषण मुक्त पानी की आपूर्ति के लिए सभी अधिकारी तत्परता से कार्य करें। इस मामलें में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाएं। भंसाली ने कहा, जहां आवश्यकता हो वहां टैंकर आदि की व्यवस्था की जाएं। हैण्डपम्प और सबमर्सिबल पम्प को विशेष अभियान पूर्वक ठीक रखा जाए। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जेसी व्यास के साथ अधिशाषी अभियन्ता अनिल कुमार पुरोहित, मनोज भुवन, राजेश अग्रवाल, संदीप कच्छवाहा और शहर वृत के सभी सहायक अभियन्ता उपस्थित थे।