Rajasthan Samachar: क्षेत्रीय सीबीईओ अलपुराम टाक ने बताया कि राजस्थान में औपचारिक शिक्षा की सर्व सुलभता के लिए सत्र 2024-25 में राजकीय विद्यालयों में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के नए संदर्भ केन्द्र बनाने के लिए प्रपत्र जारी किया है।
Rajasthan Samachar: राजस्थान स्टेट ओपन की परीक्षा देना आने वाले दिनों में अब और भी आसान हो जाएगा, क्योंकि आसपास के गांवों में नए संदर्भ केन्द्र बढ़ेंगे, तो इनकी दूरियां भी कम हो जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने न्यूनतम तीस किमी की दूरी में हर ब्लॉक में नए संदर्भ केन्द्र बनाने के लिए प्रपत्र जारी किया है। जोधपुर जिले में करीब 29 नए संदर्भ केंद्र खोले जाएंगे और लगभग हर ब्लॉक में कम से कम दो नए केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रस्तावित नए संदर्भ केंद्रों के लिए संबंधित स्कूलों की ओर से आगामी 15 मई तक प्रस्ताव मांगे गए हैं। क्षेत्रीय सीबीईओ अलपुराम टाक ने बताया कि राजस्थान में औपचारिक शिक्षा की सर्व सुलभता के लिए सत्र 2024-25 में राजकीय विद्यालयों में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के नए संदर्भ केन्द्र बनाने के लिए प्रपत्र जारी किया है। वर्तमान में जोधपुर जिले में 20 केंद्रों सहित प्रदेश भर में 567 संदर्भ केन्द्र संचालित हो रहे हैं, जिनको अब बढ़ाकर आगामी समय में 1000 कर दिया जाएगा। ऐसे में इस सत्र में अब 433 नए संदर्भ केन्द्र खोले जाएंगे।
वर्तमान समय में जोधपुर जिले के चुन्नीदेवी-गणेशराम जाखड़ राउमावि भोपालगढ़, राउमावि राजमहल जोधपुर, राउमावि बालिका स्कूल सरदारपुरा जोधपुर, राउमावि बिलाड़ा, राउमावि ओसियां, राउमावि शेरगढ़, राउमावि लूणी, राउमावि फलोदी, राउमावि बालेसर, राउमावि जोधपुर, राउमावि बाप, राउमावि लोहावट, राउमावि घण्टियाली, राउमावि कानासर, राउमावि शेखासर, राउमावि आऊ, राउमावि जाम्बा की ढाणी, नवीन राउमावि जोधपुर एवं नोडल केंद्र राउमावि चैनपुरा जोधपुर में संदर्भ केंद्र संचालित हो रहे हैं।
राजस्थान स्टेट ओपन के परीक्षा तहत दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित होती हैं। दसवीं के लिए जन्म तिथि प्रमाण पत्र के आधार पर कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। इनको छह बार परीक्षा में शामिल होना का मौका मिलता है और प्रत्येक बार में जिस विषय में उत्तीर्ण होते जाते हैं, उसको छोड़कर अन्य विषयों की परीक्षा देनी होती है। वहीं, बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता रहती है।
संदर्भ केन्द्र को लेकर राजस्थान स्टेट ओपन जयपुर की ओर से सूची बनाकर भेजी गई है। भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के चयनित विद्यालयों के संस्था प्रधानों को 15 मई से पहले इस संबंध में मांगी गई वांछित सूचनाएं ब्लॉक व जिला कार्यालय को प्रेषित करें। भोपालगढ़ क्षेत्र में 2 एवं जिले में 29 केन्द्र स्वीकृत हुए हैं।