जोधपुर

174 ग्राम Gold व बाइक चुराकर भागा नौकर, हुगली में पकड़ा

- पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से पकड़ा

less than 1 minute read
Sep 04, 2024
आरोपी एसके अली।

जोधपुर.

झंवर थाना पुलिस ने धवा गांव में दुकान पर काम करने के दौरान 174 ग्राम सोना व मोटरसाइकिल चोरी कर गायब होने वाले युवक को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार धवा गांव निवासी मदनलाल पुत्र मांगीलाल सोनी की दुकान पर एसके अली नामक युवक काम करता था। इस दौरान वह मौका पाकर दुकान से 174.8 ग्राम सोना व एक मोटरसाइकिल चोरी कर भाग गया। इस पर 7 जुलाई को युवक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया। तलाश के दौरान आरोपी के पश्चिम बंगाल के हुगली होने का पता लगा। एएसआइ महेन्द्रसिंह, कांस्टेबल श्यामलाल व भगाराम के नेतृत्व में पुलिस हुगली पहुंची, जहां तलाश के बाद जागीपाड़ा थानान्तर्गत फुरफुरा गांव निवासी एसके मफीजुल अली पुत्र एसके राजीव अली को गिरफ्तार किया गया। उसे जोधपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिन रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए।

Published on:
04 Sept 2024 12:37 am
Also Read
View All

अगली खबर