जोधपुर

जोधपुर के 3 स्पा सेंटरों में चल रही थी अनैतिक गतिविधियां, पहुंची पुलिस तो भागने लगे इधर-उधर

जोधपुर की शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि तीन स्पा सेंटरों में लगातार गलत काम होने की शिकायत मिल रही थी, जिसपर संयुक्त टीम ने छापेमारी की। 9 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

2 min read
May 02, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

जोधपुर । स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक गतिविधि का मामला सामने आया है। पुलिस की औचक छापेमारी में 9 युवक पकड़े गए हैं। पुलिस ने बताया कि तीन स्पा सेंटरों में लगातार गलत काम होने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर संयुक्त टीम ने छापेमारी की।

दरअसल, पूरा मामला शास्त्रीनगर थाना पुलिस क्षेत्र का है, जहां कल्पतरू शॉपिंग सेंटर के आस-पास संचालित होने वाले तीन स्पा सेंटरों पर छापे मारकर पुलिस ने 9 युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन स्पा सेंटरों में लगातार अनैतिक गतिविधियां चल रही थी ऐसे में जिले की ईस्ट और वेस्ट पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की।

सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा ने बताया कि कल्पतरू शॉपिंग सेंटर क्षेत्र में कुछ स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायतें मिल रही थी। शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली, एसआइ शैतान चौधरी, पदमा शर्मा और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट पश्चिम व पूर्व की महिला सिपाहियों के साथ स्काई स्टेप स्पा सेंटर, प्योर प्लस और सांवरिया स्पा सेंटर पर छापे मारे।

पुलिस की दबिश से मचा हड़कंप

पुलिस की दबिश के दौरान इलाके में हड़कप मच गया। स्पा सेंटर छोड़कर सभी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर योगेश गुर्जर, धर्मेन्द्र, वसीम, पंकज परमार, अशोक, किशोर मुखर्जी, अक्षाय, आशीष सिसोदिया और जितेन्द्र को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

गुजरात का भी युवक गिरफ्तार

योगेश गुर्जर मूलतया फलोदी के बाप में मालियों का बास निवासी बताया जा रहा है. इसके पिता का नाम बाबूलाल है. इसके अलावा बाप कस्बे के पोस्ट ऑफिस के पास का निवासी धर्मेंद्र (25) पुत्र शंकरलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं अक्षय खांडा फलसा के जोगियों का बास निवासी बताया जा रहा है. इसके पिता का नाम वीरेंद्र है. वसीम (38) पुत्र निषाद कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार निवासी है. वहीं पंकज परमार मूलतया गुजरात के बड़ोदरा स्थित साईंनाथ पार्क सोसायटी का बताया जा रहा है.

Updated on:
02 May 2025 04:38 pm
Published on:
02 May 2025 04:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर