जोधपुर

तो क्या राजस्थान की इस हॉट सीट पर इस बार भी कम होगी वोटिंग, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चार महीने बाद होते हैं लोकसभा चुनाव, इसी में कम हो जाता है मतदान प्रतिशत

2 min read
Apr 22, 2024

अविनाश केवलिया
देश में लोकसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है। राजस्थान में इस बार मतदान प्रतिशत घटने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। पिछले 10 साल में हुए विधानसभा व लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह बात स्पष्ट होती है कि जो उत्साह विधानसभा चुनाव में मतदाता दिखाते हैं, वह उत्साह लोकसभा चुनाव में कम हो जाता है, जबकि दोनों चुनावों में महज तीन से चार माह का ही अंतर होता है। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सजग पोकरण विधानसभा के लोग हैं।

पिछले तीन विधानसभा चुनाव का गणित

  • 74.46 प्रतिशत वोट वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में पड़े।
  • 62.27 प्रतिशत मतदान वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में हुआ, यानि करीब 12 प्रतिशत मतदान का अंतर रहा।
  • 74.65 प्रतिशत मतदान इसके बाद 2018 के विसं चुनाव में हुआ। यानि मतदान फिर विसं चुनाव के औसत के बराबर आ गया।
  • 67.69 प्रतिशत मतदान वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में रह गया। यानि तीन महीने में ही फिर से करीब 7 प्रतिशत मतदान घटा।
  • 72.67 प्रतिशत वोट वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में पड़े हैं। यानि विसं चुनावों में 70 प्रतिशत से ज्यादा का औसत फिर आ गया। अब फिर से लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत कम रहने के संकेत मिले हैं।

आकलन सिर्फ आठ विसं क्षेत्रों का

मतदान प्रतिशत का यह आकलन आठ विसं क्षेत्रों का किया गया है जो कि जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में आते हैं। इनमें सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत वाला क्षेत्र पोकरण है। यहां विसं चुनाव में मतदान 87 प्रतिशत से अधिक रहता है, लेकिन लोस चुनावों में यह घटकर 70 के करीब आ जाता है। इसके अलावा सबसे कम उत्साह शहर की जनता दिखाती है। तीनों शहरी विसं क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत औसत 65 से कम रहता है।

विसं क्षेत्र-- विसं 2013-- लोस 2014-- विसं 2018-- लोस 2019-- विसं 2023

पोकरण-- 87.33-- 68.14-- 88.09-- 73.67-- 87.79
फलोदी-- 73.91-- 59.99-- 76.46-- 64. 52-- 68.77
लोहावट-- 76.68-- 54.66-- 79.20-- 67.49-- 77.31
शेरगढ़-- 79.31-- 59.51-- 78.94-- 65.55-- 74.83
सरदारपुरा-- 69.51-- 64.21-- 67.09-- 68.08-- 65.68
जोधपुर-- 64.71-- 63.24-- 64.50-- 65.85-- 65.64
सूरसागर-- 68.02-- 66.32-- 67.14-- 68.80-- 69.09
लूणी-- 76.28-- 62.11-- 75.82-- 67.63-- 72.32
औसत-- 74.46-- 62.27-- 74.65-- 67.69-- 72.67

Also Read
View All

अगली खबर