जोधपुर

Road Accident: भीषण हादसे में 2 दोस्तों की हुई थी मौत, आज तीसरे ने भी दम तोड़ा, पार्थिव देह देखकर परिजन बेसुध

पिकअप की टक्कर में घायल छात्र भमेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। तीन दोस्तों की मौत से खेतनगर गांव में शोक की लहर।

less than 1 minute read
Nov 01, 2025
विलाप करते परिजन। फोटो- पत्रिका

सेतरावा। कस्बे के निकट खेतनगर सरहद में हुए पिकअप हादसे में गंभीर घायल छात्र भमेश (17) पुत्र चूनाराम मेघवाल ने शनिवार को जोधपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले इस हादसे में दो छात्र दम तोड़ चुके हैं।

सेतरावा पुलिस चौकी प्रभारी नासीर खां ने बताया कि भमेश का पिछले चार दिनों से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।

ये भी पढ़ें

Alwar: आखिरकार 3 साल की मासूम को मिल गया परिवार, विक्षिप्त मां ने सड़क पर छोड़ा था

गांव में शोक की लहर

छात्र की मौत की खबर से खेतनगर गांव में शोक की लहर फैल गई। भमेश की पार्थिव देह शनिवार शाम करीब 4.30 बजे घर लाई गई। बेटे को खाेने के बाद परिजन बेसुध हो गए। परिजनों की फूटी रूलाई से हर किसी की आंखें भर आईं। शाम करीब 5.30 बजे सेतरावा श्मशान घाट में रीति-रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया।

28 अक्टूबर को हुआ था हादसा

गत 28 अक्टूबर की सुबह खेतनगर वीरमदेवगढ़ निवासी छात्र नगाराम (17), सुनील मेघवाल (16) और भमेश (17) घर से पैदल स्कूल जा रहे थे। घर से स्कूल की दूरी लगभग 1.5 किमी थी। इस दौरान फलोदी-पचपदरा मेगा हाईवे पर सोलंकियातला की ओर से आई पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी थी।

तीनों छात्रों को सेतरावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। चिकित्सकों ने नगाराम और सुनील मेघवाल को मृत घोषित कर दिया था। गंभीर घायल भमेश को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उसकी शनिवार को मौत हो गई। तीनों छात्र सरकारी स्कूल में अध्ययनरत थे। नगाराम कक्षा ग्यारहवीं, सुनील कक्षा नवमीं और भमेश कक्षा बारहवीं का छात्र था। सभी परिवार निकट में ही रहते थे और अक्सर तीनों दोस्त साथ में स्कूल जाते थे।

ये भी पढ़ें

Panther Attack: खेत से लौट रहे किसान पर पैंथर का हमला, पंजों से किया घायल, गांव में दहशत का माहौल

Also Read
View All

अगली खबर