
मासूम बच्ची। फोटो- पत्रिका
कठूमर (अलवर)। कठूमर कस्बे में शनिवार को तीन वर्षीय बच्ची को मानसिक रूप से विक्षिप्त मां छोड़कर चली गई। इस बीच बच्ची पैदल चलकर मसारी रोड पर छात्रावास के पास जंगल तक पहुंच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को थाने ले आई।
इसके बाद एफआरटी टीम की ओर से सोशल मीडिया पर बच्ची की तस्वीर संग मैसेज डाला, जो कि वायरल हो गया। इस पर बच्ची के परिजन फोटो देखकर पहचान गए और कठूमर थाने पर बच्ची को लेने पहुंच गए। पुलिस ने संतुष्ट होकर बच्ची को परिजनों को सुपुर्द कर दिया और सभी ने राहत की सांस ली।
बच्ची की दादी नगर थाना क्षेत्र के पीराका गांव निवासी गोपाली ने बताया कि उसका बेटा छुट्टन शनिवार सुबह मजदूरी करने चला गया। उसकी मानसिक रूप से विक्षिप्त पत्नी ममता अपनी बच्ची प्रियांशी के साथ बस में बैठकर नगर आ गई। इसके बाद वह नगर से कठूमर पहुंच कर मसारी रोड पर चल रहे खाटू श्याम जी महोत्सव में पहुंच गई। वहां बच्ची को छोड़कर वापस पीराका चली गई। बाद में ये बच्ची चलते हुए करीब सौ-डेढ़ सौ मीटर दूर छात्रावास के पास पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह चौधरी निवासी दुधेरी शनिवार दोपहर मसारी से कठूमर की तरफ आ रहे थे कि रास्ते में सड़क किनारे जंगल के पास झाड़ियों में 3 वर्ष की बच्ची रोते हुए मिली। उन्होंने बाइक रोक कर आसपास लोगों से जानकारी ली और कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी।
Updated on:
01 Nov 2025 10:05 pm
Published on:
01 Nov 2025 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
