जोधपुर

Rajasthan News: कलेक्टर ने दिया एडीएम को ऐसा आदेश, अधिकारियों और कर्मचारियों में मचा हड़कंप

Rajasthan News: कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से अंतर्विभागीय मुद्दों को निपटाकर में तेजी लाएं।

less than 1 minute read
Jul 02, 2024

Rajasthan News: जोधपुर कलक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा सभी अधिकारी ई फाइलिंग का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर फाइलों के डिस्पोजल समय में आवश्यक सुधार करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अनावश्यक मेडिकल सहित अन्य बहाने से अवकाश लेने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का एडीएम औचक निरीक्षण कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करें। कलक्टर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में हुई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, विभिन्न आयोगों में लंबित प्रकरण, कोर्ट केसेज सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

अंतर्विभागीय मुद्दे समन्वय से निपटाएं

कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से अंतर्विभागीय मुद्दों को निपटाकर में तेजी लाएं। किसी भी विभाग में जनहित से जुड़ा कोई भी मुद्दा संवाद एवं समन्वय के अभाव में प्रभावित नहीं होना चाहिए। जिन प्रकरणों में एक से अधिक विभाग शामिल हैं, उन्हें इन साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से हल किया जाए।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम दक्षिण आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला, नगर निगम उत्तर आयुक्त अतुल प्रकाश, डीएफओ मोहित गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रथम पहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीमा कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय डॉ. सुनीता पंकज सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read
View All

अगली खबर