Group Cheating in 10th class exam: दो दिन पहले ही इस परीक्षा के एक प्रश्न पत्र के दौरान बाडमेर में छापा मारा गया था, वहां पर बीस बच्चे नकल करते पकड़े गए थे।
Group Cheating in 10th class exam: जी हां…..। आपने सही पढ़ा है, जो लिखा है वह पूरी तरह से सही है। स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान बाहर ताला लगा हुआ था, फ्लाईंग चैक करने पहुंची, काफी आवाजें लगाई….. फिर उनको लगा शायद गलत जगह आ गए, लेकिन एक कर्मचारी ने दीवार फांदकर अंदर जाकर देखा तो पता चला कि यहां तो मजे हो रहे हैं… गुरूजी बोर्ड पर सवाल लिख रहे हैं और बच्चे धमाधम कॉपिंया भर रहे हैं। ये दसवीं ओपन बोर्ड की परीक्षा है जनाब……। दो दिन पहले ही इस परीक्षा के एक प्रश्न पत्र के दौरान बाडमेर में छापा मारा गया था, वहां पर बीस बच्चे नकल करते पकड़े गए थे। अब जो ये मामला सामने आया है ये जोधपुर के नजदीक फलोदी क्षेत्र का है। कई बच्चों के खिलाफ एक्शन लिया गया है और कई टीचर्स से भी पूछताछ चल रही है।
दरअसल फलोदी जिले के देचू तहसील के कोलू राठौड़ान गांव में पनजी का बेरा सरकारी सकूल का यह पूरा ामला है। यहां पर राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और वहां पर सामूहिक रूप से नकल कराई जा रही है। हुआ यूं कि शिक्षा विभाग की टीम को इस बारे में जानकारी मिली थी, कि स्कूल को बंद कर वहां पर सामूहिक रूप से नकल कराई जाती है। टीम वहां पहुंची तो पता चला कि बाहर से ताला लगा हुआ है। उसके बाद टीम का एक सदस्य दीवार कूदकर अंदर गया और अंदर जाकर वीडियो बनाए कि किस तरह से नकल कराई जा रही है। जहां शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर उत्तर लिखवा रहे थे और वहां बैठे डमी विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका भरते हुए भी वीडियो में रिकॉर्ड किए गए।
टीम वहां पहुंची तो कुछ डमी विद्यार्थी तो पेपर छोड़ दीवारें कूदकर भाग गए। बेचारे गुरूजी फंस गए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बाद में टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल, परीक्षा प्रभारी, उसके भाई, सतर्कता पर्यवेक्षक समेत कई टीचर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीम ने छापा मारा तो कई महिला टीचर तो बोर्ड के पीछे ही जा छुपी। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।