जोधपुर

राजस्थान में शराब की बात पर श्रमिकों में झगड़ा, लोहे के पाइप से एक की हत्या, मौके पर बैठा मिला आरोपी

Murder in Jodhpur: वारदात से लेबर कैम्प में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद आरोपी मोनिरल मौके पर ही बैठ गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वारदातस्थल पर ही मिल गया, जिसे हिरासत में लिया गया है।

2 min read
Jun 24, 2025
घटनास्थल की जांच करती पुलिस। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर के एयरपोर्ट थानान्तर्गत नैणों की ढाणी स्थित लेबर कैम्प में मंगलवार देर शाम शराब को लेकर श्रमिकों में उपजे झगड़े में लोहे के पाइप से वार करके एक श्रमिक की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी श्रमिक मौके पर ही बैठ गया। जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया।

थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मूलत: पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद हाल नैणों की ढाणी निवासी अली उर रहमान (37) पुत्र शहजान शेख की हत्या की गई। मुर्शिदाबाद निवासी आरोपी श्रमिक मोनिरूल इस्लाम (55) पुत्र मनसूर रहमान को हिरासत में लिया गया है। वारदात का पता लगने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) वीरेन्द्र सिंह राठौड़, आईपीएस अधिकारी व एसीपी (पूर्व) हेमंत कलाल, रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत मौके पर पहुंचे।

शव मोर्चरी भिजवाया

एफएसएल व एमओबी से वारदातस्थल से साक्ष्य संकलित करवाए गए। प्राथिमक जांच के बाद शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि नैणों की ढाणी में श्रमिकों का कैम्प है। जो निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पर काम करते हैं। शाम को कार्य समाप्ति के बाद सभी श्रमिक कैम्प आए थे।

यह वीडियो भी देखें

इसके बाद शराब पीने की बात पर अली उर रहमान और मोनिरूल इस्लाम के बीच झगड़ा हो गया। दोनों आपस में गुत्थम-गुत्था हो गए। इस दौरान आरोपी मोनिरूल ने लोहे का पाइप उठाया और अली उर रहमान पर वार करने लगा। लोहे के पाइप से सिर और सीने पर वार करने से अली उर रहमान की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके ही पर बैठा रहा आरोपी

वारदात से लेबर कैम्प में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद आरोपी मोनिरल मौके पर ही बैठ गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वारदातस्थल पर ही मिल गया, जिसे हिरासत में लिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर