जोधपुर

जोधपुर में पुलिस की गाड़ी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पलटी, महिला SI सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

Jodhpur Crime: अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई।

less than 1 minute read
Dec 21, 2024
पत्रिका फोटो

जोधपुर की लूणी थाना पुलिस की गाड़ी शनिवार सुबह पलट गई। इस हादसे में एक महिला एसआई सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। यह हादसा भटिंडा गांव के पास हुआ है।

बता दें कि अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई। इस हादसे में उप निरीक्षक सुलोचना और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सूचना पर मिलने पर लूणी थाने से अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल साथियों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया गया। हादसे के बाद पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

युवक पर जानलेवा हमला

वहीं दूसरी तरफ जोधपुर के बालेसर थाना अंतर्गत कुई इंदा ग्राम पंचायत में जोधपुर से पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 के पास निजी स्टोन कटिंग यूनिट पर पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जोधपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालेसर थाना क्षेत्र के कुई इंदा ग्राम क्षेत्र में एक निजी स्टोन कटिंग यूनिट पर बेलवा गांव निवासी भवानीसिंह ईन्दा 30 अपनी केम्पर गाड़ी लेकर किसी काम से स्टोन कटिंग आया हुआ था।

तभी अचानक एक बोलेरो केम्पर में आए चार हमलावारों ने आकर गाड़ी को टक्कर मारी तो भवानीसिंह गाड़ी से नीचे उतरकर दौड़कर पास में स्टोन कटिंग यूनिट के ऑफिस में घुस गया। हमलावार धारदार हथियार हाथ में लेकर पीछे घुसे एवं उस पर जानलेवा हमला किया।

Also Read
View All

अगली खबर