जोधपुर

Good News: राजस्थान के इस शहर से चल सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस, शेखावत ने रेल मंत्री से की मुलाकात

Vande Bharat Express: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के सुझाव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भरोसा जताया कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द निर्णय लिया जाएगा।

less than 1 minute read
Aug 18, 2025
रेल मंत्री से चर्चा करते गजेंद्र सिंह शेखावत। फोटो- पत्रिका नेटवर्क

जोधपुर-दिल्ली रूट के रेल यात्रियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। सोमवार को केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से विशेष भेंटकर जोधपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया। प्रस्ताव में यह भी आग्रह किया गया कि ट्रेन सुबह जल्दी जोधपुर से रवाना हो और शाम को उसी दिन दिल्ली से वापसी करे। इस व्यवस्था से यात्रियों को उसी दिन आवागमन की सुविधा मिलेगी और समय की भारी बचत होगी।

ये भी पढ़ें

Brahmos Missile: अब पाकिस्तान के उड़ेंगे होश, ब्रह्मोस मिसाइल को और ताकतवर बना रही है DRDO और Air Force

लंबे समय से मांग

यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए शेखावत द्वारा की गई यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे जोधपुर और जयपुर सहित विभिन्न मार्गों में आने वाले तमाम जिलों के लोगों को राजधानी से तेज, सुरक्षित और आरामदायक रेल संपर्क मिलेगा। साथ ही, व्यापार, शिक्षा और पर्यटन सभी क्षेत्रों को इससे गति मिलेगी।

यह वीडियो भी देखें

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के सुझाव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भरोसा जताया कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द निर्णय लिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि निकट भविष्य में इस रूट पर वंदे भारत की औपचारिक घोषणा हो सकती है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान: इस नेशनल हाईवे के फोरलेन की DPR का फिर इंतजार, हादसे हो रहे लगातार, 8 माह में 56 लोगों की मौत

Also Read
View All

अगली खबर