मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर बने परिसचंरण तंत्र के कम दबाव के क्षेत्र में बदलने और इसके पश्चिमी राजस्थान के करीब आने से अगले दो दिन बारिश की और संभावना है।
जोधपुर शहर में मंगलवार को उमस भरी गर्मी के साथ आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार दिन का न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिनभर आसमान में बादलों की आवाजाही रही, जिसके बीच कभी-कभार धूप भी निकल आई। इससे शहर में उमस का स्तर बढ़ गया, जिससे लोगों को असहजता का सामना करना पड़ा।
हालांकि, शाम पांच बजे मौसम ने करवट बदली और शहर के कई हिस्सों में तेज बौछारें शुरू हो गईं। इन बौछारों ने उमस भरी गर्मी से परेशान शहरवासियों को काफी राहत पहुंचाई। सड़कों पर जलभराव की स्थिति तो नहीं बनी, लेकिन बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बारिश के बाद तापमान में कमी आई और मौसम खुशनुमा हो गया।
यह वीडियो भी देखें
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर बने परिसचंरण तंत्र के कम दबाव के क्षेत्र में बदलने और इसके पश्चिमी राजस्थान के करीब आने से अगले दो दिन बारिश की और संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं आगोलाई सहित आस-पास के क्षेत्र में इस साल मानसून की आवक समय से थोड़ा पहले होने के साथ अच्छी बारिश भी हो रही है। यह किसानों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। मंगलवार पूरे दिन क्षेत्र में आसमान में घनघोर घटाएं छाई रही तथा कई जगह जमकर बरसी भी।