कांकेर

CG Crime news: बेटे को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर शव के साथ की ये हरकत, गिरफ्तारी के बाद माता पिता बोले…

CG Crime news: कांकेर में एक माता पिता ने अपने ही बेटे को कुल्हाडी से काट डाला। मौत के घाट उतारने के बाद शव को खेत में फेंक दिया।

2 min read
Aug 18, 2024

CG Crime news: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में माता पिता ने बेटे की गंदी करतूतों से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी। पखांजूर में सामने आए मामले में पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो मामले की सच्चाई सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को ​गिरफ्तार किया है।

CG Crime news: गोडाहूर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक युवक की लाश मिली थी। गोडाहूर पुलिस को हत्या से जुड़ा एक सुराग मिला। सुराग के आधार पर पुलिस ने पतासाजी की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक युवक अभय शील की हत्या उनके माता पिता ने किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मृतक के माता पिता आरोपी पिता पलाश शील और माँ रंजिता शील को गिरफ्तार कर पूछताछ किया।

माता पिता से करता था गाली गलौच

Kanker Crime news: इस दौरान आरोपियों ने बताया कि वह मृतक बेटा अभय नशे का आदी था। गांजा, सुलेशन, बॉन्फिक्स आदि का नशा कर आवारागर्दी करते घूमता रहता था। उसे चोरी करने की आदत थी, कई बार मोबाइल और बाइक चोरी कर घर में ले आता था जिससे समाज में उनकी बदनामी होती थी। उसे समझाने पर वो माता पिता से गाली गलौच और मारपीट पर उतारू हो जाता था, दो बार उसने पिता पर हाथ भी उठाया था।

उसे सुधारने के लिए उसके पिता ने नागपुर हल्दीराम कंपनी में 2 सप्ताह पूर्व अभय को नौकरी करने भेजा वहां भी वो नहीं टिका और पिता से पैसा मांग कर वापस पीवी 20 अपने गाँव आ गया और फिर से नशा करना शुरू कर दिया। 14 अगस्त की रात में मृतक अभय नशे की हालत में धुत होकर घर पहुंचा और नशे की हालत में अपने माता पिता से झगडा करने लगा और गंदी गाली गलौच कर मारपीट करने लगा।

कुल्हाडी और खंडा से बेटे को उतार मौत के घाट

विवाद इतना बड़ गया कि माता पिता ने बेटे गंदी हरकतों से परेशान होकर कुल्हाडी और खंडा से बेटे पर ताबडतोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया और शव को गांव से कुछ दूर एक खेत में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगिया, खंडा, पहने हुए कपड़े, चप्पल, मृतक का मोबाइल वा नशीला पदार्थ, कड़ा और मृतक का जलाया हुआ हडडी का अवशेष आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर जब्त किया है।

Updated on:
29 Oct 2024 11:21 am
Published on:
18 Aug 2024 04:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर