CG Crime News: पीड़िता, आरोपी धनंजय विश्वकर्मा को बोली कि हम लोग अब बातचीत नहीं करेगें। फिर आरोपी ने पीड़िता का फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाया गया और पीड़िता के अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया।
CG Crime News: पीड़िता थाना नरहरपुर में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वर्ष 2024 में इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपी धनंजय शर्मा निवासी सहजूपार, जिला गोरखपुर (उ.प्र.) से जान पहचान हुआ था। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई फिर एक दूसरे का मोबाइल नंबर शेयर किये और वाट्सअप में वीडियो काल चैटिंग के माध्यम से बातचीत होता था।
कुछ दिनों के बाद पीड़िता द्वारा आरोपी धनंजय विश्वकर्मा को बोली कि हम लोग अब बातचीत नहीं करेगें। (CG Crime News) फिर धनंजय विश्वकर्मा पीड़िता को बार-बार कॉल करके परेशान करता था। वीडियो काल करता था और फोन में मैसेज करके डराता धमकाता था कि तुम मेरे साथ बात नहीं करोगी तो तुम्हें मरवा दुंगा। 26 अक्टूबर 2024 को आरोपी धनंजय विश्वकर्मा प्रार्थिया के पास वीडियो कालिंग कर डरा धमका कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और अश्लील वीडियो (Porn video viral) को वायरल करने की धमकी देने लगा।
CG Crime News: आरोपी द्वारा पीड़िता का फेक इंस्टाग्राम आई.डी. बनाया गया और पीड़िता के अश्लील वीडियो (Porn video viral) को वायरल कर दिया, जिस पर प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना नरहरपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी धनंजय शर्मा का हैदराबाद तेलंगाना का पता चलने पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी पता तलाश के लिए हैदराबाद तेलंगाना पुलिस टीम रवाना किया गया।
हैदराबाद-तेलंगाना से आरोपी धनंजय कुमार विश्वकर्मा पिता रामपुकार उर्फ रामकुमार विश्वकर्मा, को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना नरहरपुर लेकर आए। आरोपी ने अपने मेमोरेण्डम कथन में अपराध घटित करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जब्त किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुरेश राठौर, सायबर सेल प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया, उप निरीक्षक पवन पुनीत तिर्की, प्र.आर. जगदीश नेताम, आर. अमृत नाग, आर आशीष कुजांम, द्वारा अथक मेहनत कर उल्लेखनीय योगदान दिया है।