कांकेर

CG Fraud News: पैसा दुगुना करने की लालच में 72 लाख की धोखाधड़ी, पति-पत्नि सहित 3 गिरफ्तार

CG Fraud News: रकम दो गुना करने का लालच देकर कम्पनी में निवेश कराकर धोखाधड़ी करने के संबंध में दो कंपनी का छत्तीसगढ़ की ओर से रियेल स्टेट का करोबार एक वर्ष पूर्व से चल रहा है।

2 min read
May 27, 2025
पति-पत्नि सहित 3 गिरफ्तार (Photo- Patrika)

CG Fraud News: दो महीने के भीतर पैसा दुगुना, चारगुना करने की लालच देकर 72 लाख रुपए की घोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 21 मई को प्रार्थी चेतन लाल साहू पिता स्व. कार्तिक राम साहू ने लिखित आवेदन पेश किया कि रियलस्टेट फारेक्स ट्रेडिंग के नाम से अफशा प्रापर्टी प्राईवेट लिमिटेड और आगाज इंफ़्रा मल्टी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा रकम दो गुना करने का लालच देकर कम्पनी में निवेश कराकर धोखाधड़ी करने के संबंध में अफशा प्रापटी प्राईवेट लिमिटेड और आगाज इंफामल्टी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड छत्तीसगढ़ की ओर से रियेल स्टेट का करोबार एक वर्ष पूर्व से चल रहा है।

CG Fraud News: 72 लाख रुपए की धोखाधड़ी

कंपनी डारेक्टर जगन्नाथ टांडी फाउंडर और सी.ई.ओ उसकी पत्नी अंजूलिका पटेल ने कंपनी का नाम बदलकर वर्तमान में अफशा प्रापर्टी साल्यून टैडिंग टाइगर एकेडमी, जावा वेचस प्राइवेट लिमिटेड और आगाज इफ्रा सल्टी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चला रहा है। दोनों लोगों का स्थायी पता ग्राम मेमरा जिला महासमुंद व अस्थायी पता अंजूलिका पटेल घासिया गली सतनामी पारा तेली बांधा रोड तेली बांधा रायपुर है।

कम्पनी में 20 प्रतिशत पर माह व दो माह में डबल जमीन खरीदी बिक्री में 200 प्रतिशत का कैशबैक व साथ गिफ्ट में कार दिया जायेगा कहकर बताया जो ट्रेडिंग टाईगर एकेडमी के नाम से है जिसमें लोगों को पैसा डालना है कहकर बोलता था और फाउंडर जगनाश टांडी और सी.ई.ओ पत्नी अंजूलिका पटेल एवं कोर कमेटी के सदस्य जय प्रकश बघेल एंव अन्य ने आम लोगों से रकम जमा करवाकर जमा किये गये रकम को कम्पनी द्वारा वायदा अनुसार वापस नहीं कर मुझे एवं अन्य लोगों से 72 लाख रुपए जमा करवाकर कर धोखाधड़ी किया गया है।

थाना कांकेर, थाना अजाक, सायबर सेल कांकेर एवं रक्षित केन्द्र कांकेर से टीम गठित कर आरोपीगणों के निवास स्थानों में दबिश देकर आरोपीगणों का पता साजी किया गया। जितेन्द्र देशमुख, जयप्रकाश बघेल एवं अंजुलिका पटेल को हिरासत में लिया गया।

CG Fraud News: जय प्रकाश बघेल पिता स्व. सबद राम बघेल निवासी कोतरा पोस्ट थाना कोतरा रोड़ जिला रायगढ़, हाल-कुटीपारा पारागांव, नवापारा जिला रायपुर, जितेन्द्र देखमुश पिता भगचंड देशमुख उम्र 30 वर्ष निवासी प्रगतिनगर गुढ़ियारी रायपुर एवं अन्जुलिका पटेल पिता स्व. विनोद कुमार पटेल निवासी संतोषी नगर एस विहार कालोनी रायपुर के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर 26 मई को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड प्राप्ती हेतु न्यायालय पेश किया गया। अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष नागर, थाना प्रभारी अजाक रामकुमार साव के नेतृत्व में उप निरी. सुरेन्द्र मानिकपुरी, उप निरीक्षक मनोरथ जोशी, हितेश्वरी चेलक, सुभिया गोटा, वयंत सरोज, धनेश ध्रुव, राकेश लकड़ा, राकेश बघेल, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, शैलेन्द्र शोरी, कोमेश्वरी, कुसुमलता एवं मनीराम भोई, शैलेन्द्र साहू, ज्ञानचंद ठाकुर एवं आशीष कुंजाम की अहम भूमिका रही है।

Published on:
27 May 2025 03:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर