कांकेर

CG News: करंट लगने से 3 भालुओं की दर्दनाक मौत, इलाके में फैली सनसनी…

CG News: बिजली के पोल से तार टूटकर गिर गया था जिसकी चपेट में इलाके में विचरण कर रहे भालु आ गए और मौत हो गई।

3 min read
Oct 10, 2024

CG News: करेंट के चपेट में आने से तीन भालुओं की मौत हो गई है। नरहरपुर ब्लाक के एक गांव में किसान के खेत में करेंट के चपेट में दो शवक और एक मादा भालु आ गया है जिससे तीनों की मौत हो गई है।

CG News: करंट लगने से 3 भालुओं की मौत

बताया जा रहा है कि खेत में बिजली के पोल से तार टूटकर गिरा था खेत में पानी भरा होने के कारण करेंट फैल गया था जिसकी चपेट मे आने भालुओं की मौत हो गई है। वहीं सुबह जब किसान खेत में काम करने पहुंचा तो तीन भालुओं का शव देख कुछ देर के लिए डर गए फिर ग्राम प्रमुखों की मदद से वन विभाग को सूचना दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और भालुओं के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। डीएफओ आलोक बाजपई ने बताया कि बीती शाम इलाके में बारिश हुई थी। इसी दौरान बिजली के पोल से तार टूटकर गिर गया था जिसकी चपेट में इलाके में विचरण कर रहे भालु आ गए और मौत हो गई।

भालुओं की हत्या करने जैसा कोई संदेह नहीं

वन विभाग और बिजली विभाग की टीम ने इलाके का निरीक्षण करने के बाद स्पष्ट किया है कि यहां किसी तरह का ट्रैप नहीं लगाया गया था। भालुओं की मौत एक हादसा है, अक्सर देखा जाता है की जानवरों से सुरक्षा के लिए ग्रामीण खेतों के तार में करंट डाल देते है, जिसके चपेट में आकर पहले भी कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है।

भालुओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पर भेज दिया गया है। जांच करने पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। उसके नाखुन, बाल व सभी अंग पुरी तरह से सुरक्षित हैं जिससे भालुओं की हत्या करने जैसा कोई संदेह नहीं है। ग्रामीणों से पंचनामा बनाकर वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है।

बारिश के कारण बिजली का तार टूट गया था

CG News: बिजली विभाग की टीम ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली कि करंट से तीन भालुओं की मौत हो गई है तो पहले उन्होने अनुमान लगाया कि कोई किसान अपने फसल को बचाने के खेत में ट्रेपिंग किए होंगे जिसके कारण मौत हुई होगी।

लेकिन मौके पर जाकर जांच किया तो पता चला कि बिती रात ईलाके में गरज चमक के साथ बारिश हुई जिसके कारण बिजली खंभा से तार टूट कर खेत में गिरा हुआ था। खेत में पानी भरे होने के कारण करंट पुरे खेत में फैल गया। रात में जब मादा भालू अपने शावकों के साथ भोजन पानी की तलाश में खेत में पहुंचे तो करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

किसान भी आ सकता था चपेट में

बिजली तार के गिरने से पुरे खेत में करेंट दौड़ रहा था इसी कारण से भालुओं की मौत हुई। परंतु भालुओं की जगह किसान भी करेंट के चपेट में आ सकता था जिससे उसकी मौत भी हो सकती थी। फिलहाल किसान सुरक्षित है एक बडा हादसा होते होते टल गया है।

फसल बर्बाद होने से किसान चिंतित

बिजली का तार टूटकर खेत में गिरने के कारण खेत में खड़ी धान की फसल जल गई है जिससे फसल खराब हो गई है। वहीं खराब हुए फसल को देखकर किसान बहुत ज्यादा चिंतित दिखाई दिया और मौक पर ही फूट फूटकर रोने लगा।

आलोक बाजपाई, डीएफओ, कांकेर रेंज

जगंली जानवरों को सुरक्षित रखने वन विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही है। जगंली जानवरों को रहवासी इलाके से दूर रखने का भी प्रयास किया जा रहा है। लोगों को जगंली जानवरों से बचने की समझाईश लगातार दिया जा रहा है।

Updated on:
10 Oct 2024 01:39 pm
Published on:
10 Oct 2024 01:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर