scriptखेत गए दो ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर | CG Bear Attack : Bear attacked two villagers, one death | Patrika News
महासमुंद

खेत गए दो ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

CG Bear Attack : प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो एक भालू और दो शावक ने ग्रामीणों पर हमला किया है…

महासमुंदSep 06, 2023 / 02:25 pm

चंदू निर्मलकर

bear_attack.jpg
महासमुंद। CG Bear Attack : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भालू के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। हमले में एक अन्य ग्रामीणा बुरी तरह से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भालू के हमले की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
CG Bear Attack : यह मालला जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के टेका गांव का है। बताया गया कि राज कुमार भोई उम्र 43 वर्ष और बैसाखू बरिहा उम्र 42 वर्ष दोनों खेत देखने के लिए गए थे, तभी दोनों का सामना भालू से हो गया। दोनों ने भालू से जान बचाने की कोशिश की। लेकिन राज कुमार भोई पर भालू झप्पटा मारा दिया। बुरी तरह से घायल राज कुमार की मौत हो गई। इसके बाद भालु ने बैसाखू पर भी हमला किया।
CG Bear Attack : किसी तरह जान बचाकर आने पर उसने इसकी जानकारी गांव वालों को दी। दोनों को 108 की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा लाया गया। जहां घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो एक भालू और दो शावक ने ग्रामीणों पर हमला किया है। घटना में वन विभाग ने घायल को 1000 रुपये और मृतक के परिजन को 25 हजार की आर्थिक मदद दी है। वहीं हमले के बाद वन विभाग की टीम इलाके में सक्रिय हो गई है।

Hindi News / Mahasamund / खेत गए दो ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो