CG News: 27 जनवरी को मेला स्थल पर मीना बाजार में लगे झुला के पास झुला झुलाने की बात पर 4 युवकों ने झुला संचालक से वाद विवाद करने लगे जिन्हें मौके पर पुलिस द्वारा समझाया गया।
CG News: झुला झुलाने की बात को लेकर विवाद करने वाले चार आरोपियों को चारामा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के उपर निगाह रखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने नगर में चल रहे वार्षिक मेला मड़ई में हंगामा करने वाले 4 युवकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्क धाराओं के तहत कार्यवाही किया है।
वार्षिक मेला में चारामा पुलिस द्वारा डयुटी लगाकर निरंतर गस्त पेट्रोलिंग किया जा रहा है। 27 जनवरी को मेला स्थल पर मीना बाजार में लगे झुला के पास झुला झुलाने की बात पर 4 युवकों ने झुला संचालक से वाद विवाद करने लगे जिन्हें मौके पर पुलिस द्वारा समझाया गया। पुलिस के सामने ही युवको ने आक्रोशित होकर झुला संचालक से वाद विवाद करने लगे जिनको हिरासत लिया गया।
CG News: अमन नाग पिता संतोष नाग 20 साल निवासी बाजारपारा चारामा, योगेन्द्र तारम पिता दिलीप तारम उम्र 22 साल निवासी नाकापार, जोगेश्वर ध्रुव पिता हीरालाल उम्र 30 साल निवासी भूलनडबरी, भागीरथी ध्रुव पिता कोमल ध्रुव उम्र 21 साल निवासी सिहाद भखारा बताते हुए हमारा क्या कर लोगों बोलकर शांति भंग करने लगे। जिनकों समझाने पर भी नहीं मान रहे थे।
उक्त अरोपियाें को गिरफ्तार किया गया एवं धारा 170 बीएनएसएस, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधित करने के लिये इस्तगांशा तैयार कर एसडीएम न्यायालय चारामा में पेश किया गया। कार्यवाही में निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, सउनि समसुददीन खान, प्रदीप यादव, पचकौड सोरी, ईश्वर मण्डावी थाना चारामा का योगदान रहा।