CG News: इन दिनों अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे हैं। जहां ग्राहकों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि शराब में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है।
CG News: ब्लॉक मुख्यालय और नगर में एकमात्र सरकारी शराब दुकान में मिलावटी शराब की बिक्री से मदिरा प्रेमी परेशान हैं। सबसे ज्यादा शिकायत अंग्रेजी शराब की दुकान से आ रही है। ग्राहकों का आरोप है कि यहां शराब में पानी मिलाया जा रहा है। कई बार सैल्समैन और ग्राहकों के बीच इसे लेकर विवाद भी हुए हैं।
आबकारी विभाग में इसकी लगातार शिकायतें भी हुईं, लेकिन अब तक किसी तरह का औचक निरीक्षण नहीं किया गया है। इस कारण दुकानों से बिक रही शराब की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। शिकायती उत्तम, मुकुंद, दौलत, रोहित और नरेंद्र का कहना है कि शराब की बोतल और क्वार्टर में अंकित डिग्री की मात्रा सही नहीं होती।
CG News: कई बार बोतल की सील भी टूटी हुई होती है। चारामा और आसपास के गांवों में भी अवैध तरीके से शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से जारी है। कोचियों के जरिए शराब बिकवाई जा रही है। आबकारी विभाग इस पर चुप्पी साधे है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब की बोतलों में पानी मिलाकर उनकी मात्रा बढ़ाई जाती है।