कांकेर

CG News: घर से बिना बताए निकले बुजुर्ग की नाली में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

CG News: मिली जानकारी के अनुसार मृतक 80 वर्षीय रामलाल मरकाम अपने घर से बिना कुछ बताए कहीं चले गए। उनकी तलाश परिजन कर रहे थे। उनका शव भर्रीपारा में एक नाली में मिला।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
बुजुर्ग की नाली में डूबने से मौत (Photo source- Patrika)

CG News: दुधावा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत सरोना के भर्रीपारा में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की नाली में डूबने से मौत हो गई है। बुजुर्ग की तलाश उनके परिजन द्वारा की जा रही थी। बुजुर्ग की तलाश के दौरान उनका शव नाली में मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और मर्ग कायम कर जांच आरंभ की।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक 80 वर्षीय रामलाल मरकाम अपने घर से बिना कुछ बताए कहीं चले गए। उनकी तलाश परिजन कर रहे थे। उनका शव भर्रीपारा में एक नाली में मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें

अधूरे पुल और बह चुके डायवर्सन ने ली बुजुर्ग की जान, समय पर इलाज न मिलने से तोड़ा दम

CG News: गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी देवेंद्र साहू नाम के व्यक्ति की इसी नहर नाली के पुल से गिरने के बाद नहर की गंदगी और कांटों से भरे झील मे फंसने से मौत हो गई थी। अभी भी सरोना पेट्रोल पंप के पास की नालियों में घास मौजूद है। वहीं बिजली ऑफिस के पास से मुड़पार तक नालियों में गंदगी पसरी हुई है। ज्ञात हो की यह नहर नाली दुधावा जलाशय से आती है, जिसकी कभी सफाई नहीं होती।

ये भी पढ़ें

CG News: आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग महिला समेत 3 ग्रामीण घायल, लोगों में दहशत का माहौल

Published on:
29 Jul 2025 10:50 am
Also Read
View All