7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधूरे पुल और बह चुके डायवर्सन ने ली बुजुर्ग की जान, समय पर इलाज न मिलने से तोड़ा दम

CG News: मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। काकन नाले पर अधूरा पुल और बहा हुआ डायवर्सन इलाज में बाधा बना, जिससे समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत (Photo source- Patrika)

इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत (Photo source- Patrika)

CG News: क्षेत्र में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नालों के उफान पर आने से ग्रामीणों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है। बारिश और सरकारी लापरवाही के बीच एक बुजुर्ग की जान चली गई। आलपरस गांव के निवासी बालाराम जो लंबे समय से बीमार चल रहे थे।

CG News: इलाज के अभाव में बुजुर्ग ने तोड़ा दम

तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उन्हें खाट पर लादकर कोयलीबेड़ा अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में चिलपरस के समीप काकन नाला ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया। नाले पर बना अधूरा पुल और बह चुका डायवर्सन बारिश में मौत की वजह बन गया। तेज बहाव के कारण परिजन आगे नहीं बढ़ सके और बालाराम को समय पर इलाज नहीं मिल सका। इलाज के अभाव में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

पुल निर्माण वर्षों से अधर में

ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब अधूरी विकास योजनाएं लोगों की जान पर भारी पड़ी हैं। काकन नाला पर पुल निर्माण वर्षों से अधर में लटका है और हर साल बरसात में यह मार्ग जानलेवा बन जाता है।

जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से सवाल

काकन नाला का पुल अब तक अधूरा क्यों है?

डायवर्सन की मरम्मत समय रहते क्यों नहीं हुई?

गांवों तक एंबुलेंस या मेडिकल टीम क्यों नहीं पहुँच रही?

CG News: ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस लापरवाही की जवाबदेही तय करे और जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा कराए। नहीं तो हर बारिश में कोई न कोई जिंदगी यूं ही बह जाती रहेगी। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि %विकास% का दावा ज़मीनी हकीकत से कितना दूर है।