
इलाज के अभाव में बुजुर्ग की मौत (Photo source- Patrika)
CG News: क्षेत्र में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नदी-नालों के उफान पर आने से ग्रामीणों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है। बारिश और सरकारी लापरवाही के बीच एक बुजुर्ग की जान चली गई। आलपरस गांव के निवासी बालाराम जो लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
तबीयत अचानक बिगड़ने पर परिजन उन्हें खाट पर लादकर कोयलीबेड़ा अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में चिलपरस के समीप काकन नाला ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया। नाले पर बना अधूरा पुल और बह चुका डायवर्सन बारिश में मौत की वजह बन गया। तेज बहाव के कारण परिजन आगे नहीं बढ़ सके और बालाराम को समय पर इलाज नहीं मिल सका। इलाज के अभाव में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब अधूरी विकास योजनाएं लोगों की जान पर भारी पड़ी हैं। काकन नाला पर पुल निर्माण वर्षों से अधर में लटका है और हर साल बरसात में यह मार्ग जानलेवा बन जाता है।
काकन नाला का पुल अब तक अधूरा क्यों है?
डायवर्सन की मरम्मत समय रहते क्यों नहीं हुई?
गांवों तक एंबुलेंस या मेडिकल टीम क्यों नहीं पहुँच रही?
CG News: ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस लापरवाही की जवाबदेही तय करे और जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा कराए। नहीं तो हर बारिश में कोई न कोई जिंदगी यूं ही बह जाती रहेगी। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि %विकास% का दावा ज़मीनी हकीकत से कितना दूर है।
Published on:
26 Jul 2025 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
