
अहिल्या बाई होल्कर कन्वेंशन हॉल का सीलिंग (Photo source- Patrika)
CG News: कोरबा जिला जेल के समीप रिसदी रोड में डीएमएफ मद से 17 करोड़ की लागत से बने रानी अहिल्या बाई होल्कर कन्वेंशनल हॉल की सिलिंग शनिवार को भरभराकर गिर गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक माह पहले 12 जून को इसका लोकार्पण किया था। 2500 सीटर वाले इस हॉल में अभी तक एक भी आयोजन नहीं हुआ था। घटना ने कार्य की गुणवत्ता की पोल खोल दी है।
जानकारी के मुताबिक रानी अहिल्याबाई कन्वेंशनल हॉल का लगभग 30 फ़ीसदी सीलिंग का हिस्सा जमीन पर गिर गया है। हॉल की बनावट और इसकी छत काफी फैली हुई है। इतने बड़े हॉल में फॉल सीलिंग लगाए जाने से पहले भी जानकारों ने सवाल उठाए थे। कन्वेंशनल हॉल के ऊपर का हिस्सा टीन की शीट से ढंका हुआ है। इस टीन के शीट के नीचे भीतर की तरफ फॉल सीलिंग लगाई गई थी।
लोकार्पण के समय सीएम विष्णुदेव साय ने कन्वेंशन हॉल में वेंटिलेशन की जरूरत महसूस की थी। इसके लिए उन्होंने अलग से राशि स्वीकृत करने कहा था। यह काम शुरू होता, इसके पहले ही सिलिंग ने निर्माण कार्य की हकीकत बयां कर दी। कन्वेंशनल हॉल का निर्माण छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड की निगरानी में किया गया था।
CG News: कोरबा| मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डीएमएफ फंड से 5 लाख के शेड की फॉल सिलिंग एक माह भी नहीं चला और भर भराकर गिर गई। इससे छत पर लगे पंखे और ट्यूबलाइट्स क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गनीमत रही कि उस दौरान शेड के नीचे कोई मौजूद नहीं था।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिए तीन स्थानों पर शेड का निर्माण कराया गया है। डॉ. केके सहारे, डीन, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोरबा ने बताया कि शेड मरीजों की सुविधा और कपड़े सुखाने के लिए निर्माण कराया गया है। फॉल सिलिंग गिर गई है, इसके लिए इंजीनियर से संपर्क किया जाएगा।
योगेश कुमार पटेल, कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड: लगातार बारिश से हॉल की सीलिंग का कुछ हिस्सा टूटकर गिरा है। जिसकी मरम्मत भी शुरू कर दी गई है। बरसात के मौसम में इस तरह के मरम्मत का काम हमारे द्वारा किया जाता है। यह कोई बड़ी क्षति नही है। जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा।
Published on:
13 Jul 2025 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
