कांकेर

CG News: सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों से मिले वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कहा– शिद्दत से करें तैयारी

CG News: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। असफलता से घबराने के बजाय कमियों को दूर कर उसे अपनी ताकत बनाएं।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Photo source- Patrika)

CG News: सफलता और असफलता प्रत्येक के जीवन में आती है। असफल होने से मन में नकारात्मक सोच लाने के बजाय कमियों को दूर कर उसे हथियार के रूप में इस्तेमाल करें। कामयाबी का कोई शॉर्टकट अथवा विकल्प नहीं होता, अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभ्यर्थी पूरी शिद्दत से परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

यह बातें वित्त मंत्री, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक सांख्यिकी मंत्री तथा पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी ने मंगलवार को सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में छात्र-छात्राओं से कहीं। उन्होंने युवाओं के सवालों का जवाब भी दिया।

ये भी पढ़ें

छात्रों के बड़ी खुशखबरी! जिले को मिली नालंदा परिसर की सौगात, 441.49 लाख में बनेगी हाईटेक सेंट्रल लाइब्रेरी

एक कोचिंग सेंटर के शुभारभ अवसर पर मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्यादातर ऐसे अभ्यर्थी सफल होते हैं, जो सुख-सुविधाओं से दूर रहकर प्रतिकूल परिस्थितियों में भी लक्ष्य को हासिल करने में लग जाते हैं।

CG News: विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि कांकेर जिले में विभिन्न स्थानों पर फिजिकल सहित अन्य गतिविधियां संचालित होती हैं और अभ्यर्थी सफल भी होते हैं, लेकिन यहां के प्रतिभा सपन्न युवाओं को बड़ा लक्ष्य और बड़ी सोच लेकर परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए, जिससे वे बड़ी सफलता हासिल कर सकें।

ये भी पढ़ें

CG News: पाठकों के लिए उपहार साबित होगी सेंट्रल लाइब्रेरी, विधायक और कलेक्टर ने किया शुभारंभ

Published on:
30 Jul 2025 01:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर