कांकेर

CG News: इस्लाम शांति का धर्म है, आतंकवाद का इससे कोई संबंध नहीं, मस्जिद के इमाम ने कही ये बात…

CG News: कश्मीर में हुई घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को केंद्र सरकार सख्त सज़ा दे ताकि दोबारा हमारे देश में ऐसी घटनाएं कोई ना कर सके।

2 min read
Apr 26, 2025

CG News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले जिसमें 28 निर्दोष की जान चली गई थी। पूरे देश में आतंकवाद को लेकर गुस्से में है। शुक्रवार को कांकेर मुस्लिम समाज के लोगों ने शाम 5 बजे रैली निकाली जो जामा मस्जिद से होकर बस स्टैंड तक पहुंची।

CG News: आतंकवाद का इस्लाम से कोई संबंध नहीं

मुस्लिम समाज सैकड़ों की संख्या में पुरुष-बुजुर्ग और युवा रैली में शामिल हुए। पुराना बस स्टैंड में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवाद का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया गया। पहलगाम हमले को लेकर जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सिराजुद्दीन अल् क़ादरी ने कहा इस्लाम शांति का धर्म है आतंकवाद का इस्लाम से कोई संबंध नहीं और हम देश के साथ हैं।

मजहब की छवि को भी नुकसान

कश्मीर में हुई घटना की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों को केंद्र सरकार सख्त सज़ा दे ताकि दोबारा हमारे देश में ऐसी घटनाएं कोई ना कर सके। आतंकवाद इंसानियत का दुश्मन है और इसका इस्लाम से कोई वास्ता नहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं सिर्फ देश को ही नहीं, बल्कि मजहब की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

रैली शांतिपूर्ण रही और प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए थे। प्रतिभागियों ने यह स्पष्ट किया कि वे हर प्रकार की हिंसा और नफरत के खिलाफ हैं और देश में भाईचारा बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज उपस्थित

मुस्लिम समाज के प्रदर्शन में हाजी जावेद मेमन, हाजी गफ्फार मेमन, सैयद नसीम अली, सैय्यद माशूक अली, फहीम खान, हाजी भाई सब्जी वाले, वहींद खान, निज़ाम खान, हाजी हनीफ मेमन, हाजी रज्जाक, हाजी गुलाम मुस्तुफा, हाजी जुनेद आदिल अली, सैय्यद मकदूम अली, हनीफ शेखानी, मकबूल खान, शादाब खान, मोनू मतीन खान, एजाज छोगारा, मुन्ना छोगारा, शेख मजीद, हबीब खान, तल्हा खान, हाजी शकील मेमन, हाजी सलीम मेमन, जामा मस्जिद, सिब्तेन रजा मस्जिद, हुजूर अमीने शरीयत मस्जिद, सिंगारभाट के तमाम मुफ्ती मौलाना सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज उपस्थित थे।

Updated on:
26 Apr 2025 12:55 pm
Published on:
26 Apr 2025 12:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर