Crime News: जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 2500 रुपए नगद, ताश के 52 पत्ते एवं ग्रीन नेट व मौके पर 2 नग कार, 7 नग मोटर साइकिल जब्त।
Crime News: मुखबीर की सूचना पर ग्राम भिरौद नयापारा जंगल के पास कुछ लोग ताश पत्ते से रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में चौकी दुधावा एवं थाना नरहरपुर स्टाफ ने नयापारा जंगल के पास घेराबंदी कर 6 व्यक्ति को पकड़ा।
उनके कब्जे से 2500 रुपए नगद, ताश के 52 पत्ते एवं ग्रीन नेट व मौके पर 2 नग कार, 7 नग मोटर साइकिल जब्त किया गया। जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी दुधावा एवं थाना नरहरपुर स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Crime News: गिरफ्तार आरोपियाें में पुरूषोत्तम दास मानिकपुरी पिता पंचुदास, रविन्द्र नायक पिता स्व. पीलाराम नायक, भुनेश्वर धनकर पिता उत्तम धनकर, कीर्तन साहू पिता शत्रुघन साहू, पुष्कर साहू पिता हिरामन साहू सभी निवासी सरोना चौकी दुधावा एवं मदन मरकाम पिता गोर्वधन मरकाम बरबांधा थाना सिहावा जिला धमतरी के निवासी है।