crime news: कांकेर जिले के गढिय़ा पहाड़ पर 8 साल के लड़के की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामले में पता चला है कि आरोपी ने पहले उसके साथ संबंध बनाया फिर उसकी हत्या कर दी...
Crime News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में खौफनाक वारदात हुआ है। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में पड़ोसी लड़के ने अपने ही साथी के साथ पहाड़ पर संबंध बनाया और फिर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। 2 दिन बाद गढिय़ा पहाड़ पर 8 साल के बच्चे की लाश मिली है। इधर इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार मृतक हरेश विश्वकर्मा पास ही लखनपुरी गढिय़ापारा का रहने वाला था। तीसरी कक्षा में पढ़ता था। शनिवार शाम से लापता था। परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। 2 दिन बाद सोमवार को लाश मिली है। मामले में उसी के नाबालिग साथी को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा कि दोनों परिवारों के बीच आपस्री विवाद था। अपचारी पोर्न देखने का आदी था। नाबालिग को फ्रूटी पिलाने के बहाने अपने साथ गढिय़ा पहाड़ ले गया। वहां अप्राकृतिक कृत्य के बाद हत्या कर दी। चारामा पुलिस ने विवेचना जारी होने और पीएम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कहते हुए ज्यादा कुछ कहने से इनकार किया।