
Crime News: पुलिस ने कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी सुंदर कर्मा उर्फ सुधरू (29 वर्ष) निवासी दुगेली धुरवापारा ने 30 मार्च 2025 को अपनी भाभी पर इमली के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद कुल्हाड़ी से हमला किया था। इस हमले में पीड़िता के सीने, बाएं हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।
Crime News: पीड़िता के स्वास्थ्य लाभ के पश्चात दी गई शिकायत के आधार पर बचेली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को दुगेली धुरवापारा से गिरफ्तार किया। साथ ही हमले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Published on:
20 May 2025 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allदंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
