Kanker News: ऑन ड्यूटी से बदसलूकी को लेकर सांसद भोजराज नाग और भाजपा नेता टीकम जैन के खिलाफ भानुप्रतापपुर में डेढ़ माह से प्रदर्शन हो रहा है।
Kanker News: ऑन ड्यूटी से बदसलूकी को लेकर सांसद भोजराज नाग और भाजपा नेता टीकम जैन के खिलाफ भानुप्रतापपुर में डेढ़ माह से प्रदर्शन हो रहा है। पुलिस परिवार की मांग है कि इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। परिवार का आरोप है कि इन्होंने ऑन ड्यूटी पुलिसवालों से न केवल बदसलूकी की, बल्कि उनसे गाली-गलौच भी की है। ऐसे में उचित कार्रवाई जरूरी है।
संघ ने भानुप्रतापपुर थाने का घेराव कर सांसद और भाजपा नेता पर एफआईआर की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को संघ के सदस्य बड़ी संया में भानुप्रतापपुर थाना पहुंचे थे। थाना प्रभारी से सांसद भोजराज नाग और भाजपा नेता टीकेश्वर जैन के खिलाफ मामला दर्ज करने का आग्रह किया। साथ ही एफआईआर दर्ज नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। संघ ने कहा कि अगर पुलिस उनकी मांगों को अनसुनी करती है, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। मामले में सांसद का पक्ष जानने के लिए उनके साथ उनके निज सचिव से भी बात करने की कोशिश की। संपर्क नहीं हो पाया।
सांसद भोजराज नाग 9 फरवरी को अंतागढ़ से कांकेर जा रहे थे। कंहारगाव के पास वे जाम में फंस गए थे। इस दौरान सांसद ने टीआई रामेश्वर देशमुख को मौके पर बुलाया। आरोप है कि सांसद ने टीआई से गाली-गलौच करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें धमकाया। संघ का कहना है कि सांसद ने इसके बाद पुलिस दफ्तर में एएसपी और एसडीओपी के सामने भी टीआई को खूब खरी खोटी सुनाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के प्रमुख उज्जवल दीवान का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम के लिए सांसद को माफी मांगनी चाहिए। 9 फरवरी को भाजपा नेता टीकम भी उनके साथ थे। वीडियो में वे पुलिसकर्मियों को थप्पड़ मारने की धमकी देते दिख रहे हैं। ऐसे में हमारी मांग है कि इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। कोई कार्रवाई नहीं होने की सूरत में संघ ने भानुप्रतापपुर से जिला मुख्यालय तक उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।