CG Suicide Case: प्यार करना आसान है, लेकिन उसे निभाना उतना ही कठिन। दरअसल हत्या के लग रहे आरोपों के बीच आखिरकार प्रेमी ने भी अपनी जान दे दी। यह पूरा मामला कांकेर का है…
CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के कांकेर में प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने भी फांसी पर झूलकर अपनी जान दे दी। पुलिस हत्या के जुर्म में उसकी खोजबीन में लगी हुई थी, इस बीच मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि प्रेमिका की मौत तीन दिन पहले हो गई थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
जानकारी के अनुसार नागेश का मृतक युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ गई। इस बीच प्रेमिका प्रेग्नेंट हो गई तो नागेश उसे गर्भपात की दवाई दे दी। दवाई खाने से युवती की मौत हो गई। इस घटना के बाद डरे सहमे नागेश फरार हो गया था।
पुलिस उसकी खोजबीन में लगी थी। बुधवार सुबह उसकी लाश कुर्मी गांव के एक पेड़ पर फांसी पर लटकती मिली। माना जा रहा है कि अपराधबोध की वजह से उसने यह कदम उठाया होगा। बहरहाल पुलिस मामले में पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दीपचंद देवांगन की लाश रानीतराई क्षेत्र मे कुर्मी गांव में मिली है। रविवार शाम वह अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद से फरार था। घटना स्थल से पुलिस ने मृत युवक की बुलेट बाइक भी बरामद की है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहनीश खान ने घटना की पुष्टि की है।