कांकेर

हादसा! अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप व सवारी वाहन को मारी ठोकर, दर्जनों लोग हुए घायल…मची अफरा-तफरी

Truck hits pickup and passenger vehicle: भानुप्रतापपुर से कांकेर मुख्य मार्ग पर चीजगांव मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक से पिकअप व सवारी वाहन की टक्कर से एक दर्जन लोग घायल हो गए।

2 min read
May 01, 2024

CG Road Accident: भानुप्रतापपुर से कांकेर मुख्य मार्ग पर चीजगांव मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक से पिकअप व सवारी वाहन की टक्कर से एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में गनेश्वरी उम्र 25 वर्ष, कृष्ण नेताम32, कृष्ण निषाद 35, बिसन्तिन कोरेटी 45, पदमा कल्लो 17, चन्द्रकान्त 65, रेखा मरकाम 30, डाली मरकाम 12, हिमेश सोनवानी 12, सावित्री सोनवानी 35, गोदावरी नेताम 25 वर्ष शामिल है। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में हुआ। करमोती गांव में नेताम परिवार के घर शादी चल रहा है जिसकी बारात बैजनपूरी जा रहे थे। सामने में पिकअप चल रही थी पीछे क्रूजर सवारी वाहन थी। लौह अयस्क से लदी ट्रक सड़क में लहराने लगा फिर ट्रक का टायर फट गया और पिकअप को ठोकर मारी एवं इसके बाद सवारी गाड़ी में जा टकराई।

अचानक हुए टक्कर से कई लोग घायल हो गए। इसके बाद लोग वहां जमा हुए एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है ट्रक चालक शराब के नशे में था। दुर्घटना मुय सड़क के बीच मे हुआ इस कारण यहां पर करीब 1 घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनीं रही। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी। मौके पर पहुँची पुलिस बल ने हेड्रा एवं जेसीबी मशीन के सहारे ट्रक को साइड लगाया तब लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निकले।

भानुप्रतापपुर के चीजगांव मोड़ में हुए सड़क दुर्घटना में घायलो से मुलाकात करने भानुप्रतापपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिह चौहान और शिवसेना नेता चन्द्रमौली मिश्र अस्पताल पहुँचे।और उनके स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स से भी चर्चा किया।

Published on:
01 May 2024 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर