Kannauj Bus Accident: शनिवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। राजस्थान के बालाजी से दर्शन कर सिद्धार्थनगर और नेपाल लौट रहे श्रद्धालुओं की बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में करीब 60 से 70 लोग सवार थे।
Kannauj Bus Accident: राजस्थान के बालाजी से दर्शन कर लौट रही बस हादसे का शिकार हो गई। जब यह बस तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 195 माइलस्टोन के पास पहुंची, तभी अचानक उसका टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 55 यात्री घायल हो गए, जबकि एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार और पुलिस अधिकारी ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया।
एसपी विनोद कुमार के अनुसार बस आगरा से लखनऊ की ओर जा रही थी, जब 195 माइलस्टोन के पास उसका टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई। हादसे के दौरान बस में 60 से 70 यात्री मौजूद थे। दुर्घटना में 55 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रशासन ने हादसे में घायल यात्रियों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। जो यात्री अपने घर लौटना चाहते हैं, उनके लिए परिवहन की विशेष व्यवस्था की गई है। सभी यात्री नेपाल और सिद्धार्थनगर के निवासी बताए जा रहे हैं।