कन्नौज

अखिलेश यादव बोले- रावण और कंस की तरह भाजपा का होगा अंत, मोहन भागवत का बयान राजनीति से प्रेरित

इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। बोले रावण और कंस की तरह बीजेपी का अंत होगा। चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का भी अनावरण किया।

2 min read
Dec 23, 2024
मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते अखिलेश यादव व अन्य

उत्तर प्रदेश के इटावा में अखिलेश यादव ने मंदिरों की खोज में हो रही खुदाई पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह रावण और कंस का अंत हुआ, उसी प्रकार भाजपा का भी अंत होगा। केंद्र और प्रदेश में बीजेपी होने के कारण तानाशाह हो गई है। अखिलेश यादव आज चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में आयोजित चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। बाबा साहब को लेकर के भी उन्होंने बीजेपी के नेताओं से माफी मांगने को कहा है। बोले प्रदेश के सारे गलत काम बीजेपी कर रही हैं। इस मौके पर उन्होंने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का भी अनावरण किया।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने अभिव्यक्त की आजादी छीन ली है। इनके खिलाफ जो बोलता है। उन पर मुकदमा लिखकर जेल में डाल दिया जाता है। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि मरना तो एक ही बार है। आम चुनाव में डटकर मुकाबला करें।

मोहन भागवत का बयान राजनीति से प्रेरित

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खुदाई पर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सब राजनीतिक से प्रेरित है। आरएसएस वाले मुख्यमंत्री को एक फोन कर दें। खुदाई और सर्वे सभी बंद हो जाएंगे। इस तरह के बयान राजनीतिक लाभ के लिए दिए जा रहे हैं। दोनों की विचारधारा एक है। ‌खुदाई करते-करते बीजेपी वाले अपनी सरकार को देंगे। आवारा पशुओं को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार हटाने के बाद ही आवारा पशु है पाएंगे।

मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया गया

इस मौके पर मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा काफी अनावरण किया गया। जिस पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोगों ने उन्हें ही धरतीपुत्र कहा नाम दिया है। अपनी समाजवादी पार्टी इकलौती समाजवादी पार्टी है। जिसके नाम में ही समाजवाद है। जिसके प्रिंबल में समाजवाद है। वही हमारी पार्टी का नाम है।

Published on:
23 Dec 2024 07:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर