कन्नौज

सावधान बाजार में नकली कोल्ड ड्रिंक: होली में खपाने की थी तैयारी, बारकोड की जांच में खुलासा

Fake bills and fake cold drinks: planned to be sold during Holi कन्नौज में ट्रक से कोल्ड ड्रिंक उतारे जाने की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे सेल्स मैनेजर की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जीएसटी बिल में भी गड़बड़ी पाई गई। मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी और पुलिस की पहुंच गई फिलहाल लेकर जांच के लिए किया गया है।

2 min read
Mar 10, 2025

Fake bills and fake cold drinks: planned to be sold during Holi कन्नौज में नकली कोल्ड ड्रिंक की बड़ी खेप पकड़ी गई। मौके पर पहुंचे सेल्स मैनेजर की जांच में यह खुलासा हुआ है।‌ बारकोड मिलाने के दौरान यह जानकारी मिली है। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जानकारी दी गई। जीएसटी में भी अनियमिताएं पाई गई। जिसके कारण जीएसटी अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई। पकड़ी गई नकली कोल्ड ड्रिंक की कीमत करीब 12 लाख बताई गई है। सेल्स मैनेजर ने थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला गुरसहायगंज क्षेत्र का है।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के समधन कस्बे में ट्रक से कोल्ड ड्रिंक की पेटियां उतारी जा रही हैं।‌ इसकी जानकारी स्थानीय दुकानदार ने क्षेत्र के सेल्स मैनेजर को दी। कोल्ड ड्रिंक की पेटी उतारे जाने की जानकारी मिलने पर शिकोहाबाद फिरोजाबाद के सेल्स मैनेजर हरिओम वर्मा मौके पर पहुंच गए। ट्रक में चालक दिलशाद और दुकानदार नावेद से कोल्ड ड्रिंक के कागज की मांग की गई। लेकिन ना तो ट्रक चालक और ना ही दुकानदार कागज दिखा पाये।

झंनकली बिल नकली कोल्ड ड्रिंक

जीएसटी का मिलान भी नहीं हो पाया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने जीएसटी अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। खाद्य सुरक्षा विभाग को भी मौके पर बुलाया गया। सेल्स मैनेजर ने बारकोड के माध्यम से कोल्ड ड्रिंक के विषय में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की। लेकिन बारकोड जानकारी नहीं दे पाया। उन्होंने नकली कोल्ड ड्रिंक होने की आशंका व्यक्त की।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिया सैंपल

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद असली नकली की जानकारी हो पाएगी। इधर संबंध चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर