कन्नौज

August month Public Holidays: 9, 10, 14, 15, 16, 17 अगस्त को रहेगा अवकाश, जानें वजह

अगस्त महीने में कई प्रमुख त्योहार और राष्ट्रीय पर पढ़ रहे हैं इन अवसरों पर स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों, बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहता है। रविवार की छुट्टी का लाभ भी मिल रहा है।

less than 1 minute read
Aug 03, 2025
फोटो सोर्स- पत्रिका

अगस्त के महीने में मानसून की बारिश का असर देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बैंकों में इस रविवार और द्वितीय और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। इसके अतिरिक्त भी कई छुट्टियां मिल रही है। जबकि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लगातार चार दिनों की छुट्टी मिल रही है। इस महीने रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी का पर्व हैं। इन छुट्टियों में रविवार की छुट्टी का लाभ मिल रहा है।

ये भी पढ़ें

IMD का दिन का तीसरा अलर्ट: शाम 6 बजे के लिए जारी की गई चेतावनी, 21 जिलों मौसम का तांडव

9 और 10 अगस्त को अवकाश

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सावन और भादो के महीने में कई सरकारी छुट्टियां हो रही हैं। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका में 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। बैंकों में भी छुट्टी रहेगी। 9 अगस्त शनिवार होने के कारण लगातार 2 दिन छुट्टी का लाभ मिल रहा है। 10 अगस्त रविवार है।

बैंकों में लगातार तीन दिनों की छुट्टी

अगस्त महीने की दूसरी लंबी छुट्टी 14 अगस्त से हो रही है। बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका के अनुसार 14 अगस्त को चेहल्लुम की छुट्टी घोषित है। इसके बाद 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा और 16 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी हो रही है। इस प्रकार 16 अगस्त गुरुवार से शुरू होने वाली छुट्टी शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक लगातार है। 17 अगस्त सोमवार को ही सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज खुलेंगे। जबकि बैंकों में 15 अगस्त से छुट्टी है। 17 अगस्त सोमवार से फिर कामकाज शुरू होगा।

Updated on:
04 Aug 2025 07:54 am
Published on:
03 Aug 2025 05:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर