कन्नौज

लाउडस्पीकर ह‍टाओ तीन दिवसीय‍ अभियान: 31 लाउडस्पीकरों को हटाया गया, दी गई चेतावनी, मचा हड़कंप

Three day loudspeaker removal campaign कन्नौज में अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। इस मौके पर लाउडस्पीकरों को जब्त किया गया। प्रशासन ने लोगों को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप दोनों विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जाए।

less than 1 minute read
Nov 10, 2025
फोटो सोर्स- पत्रिका)

Three day loudspeaker removal campaign कन्नौज में अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ तीन दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मानक के अनुरूप लाउडस्पीकर न बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। हिदायत देने के साथ लाउडस्पीकरों को उतारा गया। इस मौके पर संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग मानक के अनुरूप किया जाए। ध्वनि प्रदूषण न किया जाए। करीब 2 साल पहले इसी प्रकार का अभियान चलाया गया था। जब ध्वनि विस्तारक नियंत्रण को उतार दिया गया था। समय के साथ फिर लाउडस्पीकर लगा दिए गए। जिन्हें फिर से उतार दिया गया है।

ये भी पढ़ें

शातिर चोर ने पहले रेकी की फिर चोरी की घटना दिया अंजाम, 20 लाख के जेवर, 182420 रुपए नगद बरामद

31 लाउडस्पीकर को उतारा गया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ध्वनि विस्तारक (लाउडस्पीकर) के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने अभियान चला रहा है। इस मौके पर कुल 85 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की गई। जिसमें 54 ध्वनि विस्तारकों की आवाज मानक के अनुरूप पाई गई। जबकि 31 के खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्हें नीचे उतारा गया। इस मौके पर संबंधित संचालकों को निर्देशित किया गया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज को मानक के अनुरूप रखा जाए। वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम के विषय में लोगों को जागरूक किया गया।प्रावधानों को भी बताया गया।

मानक के अनुरूप लाउडस्पीकर को बजाया जाए

करीब 2 साल पहले जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर) के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में ध्वनि विस्तारक यंत्रों को नीचे उतार लिया गया था। लेकिन समय के साथ एक बार फिर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगा दिए गए और आवाज भी काफी ज्यादा आ रही थी। ऐसे में पुलिस प्रशासन जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के खिलाफ अभियान चलाया जाए। मानक के अनूप धन विस्तारक को बजाया जाए।

Updated on:
10 Nov 2025 04:46 pm
Published on:
10 Nov 2025 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर