कानपुर

संपूर्ण समाधान दिवस पर कैंडी क्रश खेलते दिखे DIOS साहब, डीएम-एसपी की मौजूदगी में खेल रहे थे ‘गेम’

संपूर्ण समाधान दिवस पर गजब नजारा देखने को मिला। जनसुनवाई के दौरान DIOS साहब गेम खेलते हुए नजर आए। ये वाकया तब हुआ जब जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जनता की समस्याएं सुन रहे थे।

less than 1 minute read
Jun 21, 2025
मोबाइल पर कैंडी क्रश खेलते DIOS, PC: 'X'

कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जनता की समस्याएं सुनने और उनका निस्तारण करने के लिए बुलाए गए जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) समाधान के बजाय मोबाइल पर कैंडी क्रश गेम खेलने में व्यस्त दिखे।

कैंडी क्रश खेलते दिखे DIOS साहब

समाधान दिवस का उद्देश्य लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान करना होता है। लेकिन DIOS को बैठक के दौरान मोबाइल पर गेम खेलते देखा गया तो हड़कंप मच गया। आयोजन में डीएम, एसपी सहित जिला स्तरीय कई अधिकारी मौजूद थे।

एक ओर आम जनता अपनी शिकायतें लेकर कतार में खड़ी थी तो दूसरी ओर एक जिम्मेदार अफसर का इस तरह व्यवहार करना न केवल लापरवाही का उदाहरण है बल्कि शासकीय जिम्मेदारी की उपेक्षा भी है। सोशल मीडिया पर लोग इसे "समाधान नहीं, मनोरंजन दिवस" कह रहे हैं।

मामले में अब तक न तो जिला विद्यालय निरीक्षक ने कोई स्पष्टीकरण दिया और न ही जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि अगर जनता के सामने ही अफसर ऐसे लापरवाह नजर आएंगे तो उनकी सुनवाई कौन करेगा।

Also Read
View All

अगली खबर