
PC: 'X' Videograb
आजम खान की खराब तबीयत की जानकारी मिलते ही छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम उनसे मिलने पहुंचे। यह अब्दुल्ला की अपने पिता से दूसरी जेल मुलाकात थी। इससे पहले भी वह हरदोई जेल से स्थानांतरण के बाद आजम खान से मिल चुके हैं।
इस मुलाकात के दौरान अब्दुल्ला आजम के साथ यूसुफ मलिक और अनवार हुसैन भी मौजूद रहे। हालांकि, मीडिया से किसी प्रकार की बातचीत से उन्होंने परहेज किया और सिर्फ इतना कहा कि आजम खान की तबीयत ठीक नहीं है। जमानत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।
गौरतलब है कि आजम खान 22 अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद हैं और यह उनकी इस जेल में दूसरी अवधि है। इससे पहले भी वह करीब 17 महीने यहां कैद रह चुके हैं। वर्तमान में उन्हें कई मामलों में राहत मिल चुकी है, जिससे उनके समर्थकों में यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही वह जेल से बाहर आ सकते हैं।
हाल ही में उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बड़े बेटे अदीब खान भी उनसे मिलने जेल पहुंचे थे। अब्दुल्ला की हालिया भेंट के साथ परिवार के कई सदस्य अब तक उनसे मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि इस दौरान एक बात जो खास तौर पर देखने को मिली वह यह कि समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता या पदाधिकारी इस मुलाकात के दौरान गैरहाजिर रहे।
यह कोई पहली बार नहीं है जब आजम खान से मुलाकात के दौरान सपा नेता नदारद रहे हों। लगातार हो रही पारिवारिक मुलाकातों के दौरान सपा का कोई भी वरिष्ठ चेहरा उनके समर्थन में सामने नहीं आ रहा है। साथ ही, इस बार जेल प्रशासन की उपस्थिति भी न के बराबर थी, जबकि पहले जब भी कोई मिलने आता था, पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई देता था और मीडिया से बातचीत को नियंत्रित किया जाता था।
Published on:
21 Jun 2025 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
