11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जेल में कोई कैसा हो सकता है’, खराब तबीयत के बीच जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे अब्दुल्ला आजम

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं। उनके बेटे अब्दुल्ला आज उनसे मिलने पहुंचे।

2 min read
Google source verification
abdulla azam

PC: 'X' Videograb

आजम खान की खराब तबीयत की जानकारी मिलते ही छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम उनसे मिलने पहुंचे। यह अब्दुल्ला की अपने पिता से दूसरी जेल मुलाकात थी। इससे पहले भी वह हरदोई जेल से स्थानांतरण के बाद आजम खान से मिल चुके हैं।

अब्दुल्ला के साथ और कौन रहा मौजूद

इस मुलाकात के दौरान अब्दुल्ला आजम के साथ यूसुफ मलिक और अनवार हुसैन भी मौजूद रहे। हालांकि, मीडिया से किसी प्रकार की बातचीत से उन्होंने परहेज किया और सिर्फ इतना कहा कि आजम खान की तबीयत ठीक नहीं है। जमानत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा का बैंक लॉकर फ्रीज, गोपनीय और संदिग्ध दस्तावेज होने की आशंका

गौरतलब है कि आजम खान 22 अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद हैं और यह उनकी इस जेल में दूसरी अवधि है। इससे पहले भी वह करीब 17 महीने यहां कैद रह चुके हैं। वर्तमान में उन्हें कई मामलों में राहत मिल चुकी है, जिससे उनके समर्थकों में यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही वह जेल से बाहर आ सकते हैं।

पत्नी तंजीम फातिमा बेटे अदीब भी आ चुके हैं मिलने

हाल ही में उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बड़े बेटे अदीब खान भी उनसे मिलने जेल पहुंचे थे। अब्दुल्ला की हालिया भेंट के साथ परिवार के कई सदस्य अब तक उनसे मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि इस दौरान एक बात जो खास तौर पर देखने को मिली वह यह कि समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता या पदाधिकारी इस मुलाकात के दौरान गैरहाजिर रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: 25 जून से नामांकन, आज से आचार संहिता लागू

यह कोई पहली बार नहीं है जब आजम खान से मुलाकात के दौरान सपा नेता नदारद रहे हों। लगातार हो रही पारिवारिक मुलाकातों के दौरान सपा का कोई भी वरिष्ठ चेहरा उनके समर्थन में सामने नहीं आ रहा है। साथ ही, इस बार जेल प्रशासन की उपस्थिति भी न के बराबर थी, जबकि पहले जब भी कोई मिलने आता था, पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई देता था और मीडिया से बातचीत को नियंत्रित किया जाता था।